महापुरुषों के कारण ही टिकी ही हमारी संस्कृति
ल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि बनारस हिदू विश्वविद्यालय के संस्थापक मालवीय जी संपूर्ण जीवन समाज एवं राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया। कहा कि महापुरुषों के कारण ही हमारी संस्कृति टिकी है।
संवाद सूत्र, चतरा : स्थानीय इंदुमति टिबड़ेवाल सरस्वती शिशु मंदिर में बुधवार को महामना पंडित मदन मोहन मालवीय एवं भारतरत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार दास व शिशु मंदिर प्रभारी रामावतार मिश्र ने संयुक्त रूप से मालवीय व अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि बनारस हिदू विश्वविद्यालय के संस्थापक मालवीय जी संपूर्ण जीवन समाज एवं राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया। कहा कि महापुरुषों के कारण ही हमारी संस्कृति टिकी है। कहा कि ऐसे महापुरुषों के बताए रास्तो पर चलना ही इनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हम सब भी इनके बताए रास्तो को आत्मसात करे और कुछ ऐसा ही कार्य करे कि इतिहास भी हमे याद रख सके। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक रंजीत कुमार ने अटल जी के द्वारा लिखी स्वरचित कविता हिदू जीवन को भाव पूवर्क व भाव भंगिमा के साथ पढ़ते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। उसके बाद चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक मालवीय व अटल जी के स्मृति चित्रों को उकेरा। इस प्रकार बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।