गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा:, गुरु साक्षात परम ब्रह्मा, तस्मै श्री गुरुवे नम:।
जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में गुरूवार को धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। इस दौरान सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि कल श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। कई विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। स्कूलों व शिक्षण संस्थानों में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि शास्त्रों में गुरु का दर्जा भगवान के समान बताया गया है। कहा कि गुरु ब्रह्मा
संवाद सूत्र, चतरा : जिले भर में गुरुवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई। विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। स्कूलों व शिक्षण संस्थानों में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि शास्त्रों में गुरु का दर्जा भगवान के समान बताया गया है। कहा कि गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु, गुरु: देवो महेश्वरा: गुरु साक्षात परम ब्रह्मा, तस्मै श्री गुरुवे नम:। गुरु के बिना ज्ञान मिल ही नहीं सकता। अनंत काल से गुरु को लोग भगवान मानते आ रहे है। गुरु मिलते ही उनके चरण स्पर्श करना चाहिए। क्योंकि भगवान को भी बताने वाला गुरु ही है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती समारोह पर आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए अतिथियों ने शिक्षादान को महादान बताया है। कहा कि शिक्षक ही बच्चों को मार्गदर्शन करते है। हालांकि वर्तमान के इस शिक्षक और शिष्य दोनों अपने फर्ज निभाने में असफल साबित हो रहे हैं। उन्होंने गुरु और शिष्य की परंपरा को कायम रखने के लिए गुरु को त्यागी और शिष्य को समर्पण की भावना रखने का आह्वान किया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक व गोष्ठि कार्यक्रम का आयोजन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चो ने उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। इस दौरान डा. सर्वपल्ली राधा कृष्ण के जीवनी पर भाषण, नाटक, समूह नृत्य एवं समूह गान आदि प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के समापन से पूर्व बेहतर प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्कूलों व शिक्षण संस्थानों के बच्चों ने गुरुजनों को तोहफे भी दिए। यहां तक कि बच्चों ने गुरुजनों के हाथों केक भी कटाए। स्थानीय जितनी मोड़ स्थित न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल, प्लस टू उच्च विद्यालय, दिल्ली पब्लिक स्कूल, रामेश्वर लाल खंडेलवाल, इंदुमति टिबड़ेवाल, विवेकानंद आदर्श विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल, गॉड फ्रे पब्लिक स्कूल, शांति निकेतन मिशन एंड मठ, इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय, आरडीएस इंटर महाविद्यालय, लाला प्रीतम बीएड कॉलेज, उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कालेज, विद्या निकेतन विद्यालय, अमेरिकन कोचिग सेंटर सहित अन्य विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी प्रकार चतरा महाविद्यालय के बीएड संभाग के में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बीएड प्रशिक्षु शिक्षकों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।