चतरा में अवैध क्लीनिक को प्रशासन ने किया सील, ग्रामीणों के विरोध के बावजूद प्रशासन की सख्त कार्रवाई
चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड के दंतार गांव में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को जिला प्रशासन ने पुलिस बल की मौजूदगी में सील कर दिया। ग्रामीणों ने कार्रवाई का विरोध किया क्योंकि गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र में चिकित्सक और नर्स नहीं हैं और सड़क की स्थिति खराब है। हाल ही में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक प्रसूता की मौत के बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की।

जागरण संवाददाता, चतरा। जिले के हंटरगंज प्रखंड के दंतार गांव में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को जिला प्रशासन ने देर रात पुलिस बल की मौजूदगी में सील कर दिया। गुरुवार को एसडीओ जहूर आलम के नेतृत्व में पहुंची टीम को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी।
हालांकि पुलिसकर्मी मौके पर डटे रहे और रात में दोबारा पहुंची टीम ने क्लीनिक को सील कर दिया। जानकारी के अनुसार, दंतार चौक पर चंदन नामक व्यक्ति बिना रजिस्ट्रेशन के क्लिनिक चला रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर जांच की गई और अवैध संचालन की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की। चंदन सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने स्पष्ट किया कि कानून को हाथ में लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और मरीजों के परिजन जुट गए।
ग्रामीणों का कहना था कि गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र तो है, लेकिन वहां न तो चिकित्सक रहते हैं और न ही नर्स। सड़क की स्थिति भी दयनीय है, जिससे एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंच पाती। ऐसे में लोग इसी झोलाछाप डॉक्टर के भरोसे इलाज करा रहे थे।
ग्रामीणों ने तर्क दिया कि सस्ते इलाज की सुविधा अचानक बंद होने से गरीबों को परेशानी होगी।उल्लेखनीय है कि हाल ही में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक प्रसूता और उसके बच्चे की मौत हुई थी। इसके बाद डीसी कीर्ति श्री ने एक विशेष टीम गठित कर जिले भर में अभियान शुरू किया है। अब तक पांच अवैध क्लिनिक सील किए जा चुके हैं।
सूत्रों के मुताबिक, प्रशासनिक कार्रवाई के विरोध में दंतार का पूरा व्यवसायी संघ आज दुकानें बंद रखेगा। वहीं प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। लावालौंग क्षेत्र में भी तीन क्लिनिक सील किए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में और कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।