Chatra Crime: प्रेमी संग मिलकर पति के साथ कर दिया खेला, पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल
चतरा में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। अवैध संबंध के चलते दोनों ने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अदालत में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

पत्नी ने ही प्रेमी संग मिलकर अपने पति की हत्या करा दी।
संवाद सूत्र, हंटरगंज (चतरा) । हंटरगंज थाना क्षेत्र में एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने ही प्रेमी संग मिलकर अपने पति को अपहरण करने का षड्यंत्र रचा। लगातार चौथे दिन पुलिस हर जगह तलाश करती रही।
खोजी कुत्ता का भी सहयोग लिया गया। बावजूद युवक का सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने पत्नी को अपहरण की धारा में जेल भेज दिया है। परिजन लगातार हत्या का आरोप लगा रहे हैं। साक्ष्य के अभाव में पुलिस ने अभी तक हत्या की धारा नहीं लगाई है।
हंटरगंज थाना पुलिस ने बताया कि विवेचना में यदि हत्या की पुष्टि हुई तो धारा बढ़ाई जाएगी। आसनाडाहा गांव निवासी 30 वर्षीय संजू भारती घर से बैंक से पैसा निकासी के लिए डुमरी निकला था। लेकिन फिर वापस घर नहीं लौटा।
वहीं उसके भाई संजय भारती ने हंटरगंज थाना पुलिस को आवेदन देकर आरोप लगाया था कि उसके भाई की पत्नी रीता देवी का अवैध संबंध बोड़ा मोड़ निवासी अरविंद भारती से है। उसने आरोप लगाते हुए बताया था कि मेरे भाई को बीच रास्ते से हटाने की कोशिश में उसकी पत्नी और पत्नी के प्रेमी ने षड्यंत्र रच कर उसे अपहण करवाया है।
पूछताछ में बताया- मारकर फेंक दिया
वहीं संजय ने अपने भाई की हत्या की भी आशंका जताई थी। पुलिस ने अपहरण हुए युवक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने पति को उसके प्रेमी द्वारा मारकर फेंक देने का बयान पुलिस को दिया था।
पत्नी के बयान पर लगातार चौथे दिन बुधवार को भी पुलिस ने खोजी कुता का सहारा लिया। चकला के विभिन्न जंगलों में सर्च की। कोई सुराग न मिलने पर पुलिस रीता को अपहरण की धारा में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि अभी तक संजू का पता नहीं चला है। हत्या के साक्ष्य नहीं मिले हैं। विवेचना में यदि ऐसा कुछ मिलता है तो धारा बढ़ाई जाएगी। वही पुलिस हर एक तकनीकी एंगल से जांच कर रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।