Jharkhand News: नशीले पदार्थ तस्करों पर नकेल, ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार; सरगना फरार
चतरा पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 286 ग्राम ब्राउन शुगर मोबाइल और माप-तोल मशीन बरामद हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए गिद्धौर थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई। मुख्य सरगना फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने तस्करों को चेतावनी दी है और नशा मुक्ति अभियान चलाने की बात कही है।
जागरण संवाददाता, चतरा। जिला पुलिस ने अफीम तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर में गिद्धौर थाना क्षेत्र के तेली टोला निवासी राजेश साव का पुत्र अभिमन्यु कुमार शामिल हैं।
वहीं, दूसरा तस्कर प्रतापपुर थाना क्षेत्र के जोगियारा पंचायत के नौकाडीह निवासी सुनील साव का पुत्र नीतेश कुमार उर्फ त्रिवेणी का नाम शामिल है।
पुलिस ने इन तस्करों के पास से 286 ग्राम ब्राउन शुगर, पांच मोबाइल व एक इलेक्ट्रानिक माप-तोल की मशीन बरामद किया है। अंतर्राज्यीय बाजार में ब्राउन शुगर की कीमत लगभग 50 से 60 लाख रुपए होती है।
हालांकि, तस्करी का मुख्य सरगना पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस संभावित इलाकों में छापेमारी कर रही है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर दी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गिद्धौर थाना क्षेत्र के फुटबाल मैदान के समीप तीन तस्कर ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करने के फिराक में एकत्रित हुए है।
सूचना के बाद सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया।
गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फुटबाल मैदान के समीप छापेमारी किया गया। छापेमारी के क्रम में दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया गया। जबकि तीसरा युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।
एसपी ने बताया कि दोनों युवक की तलाशी ली गई। जिसमें ब्राउन शुगर, मोबाइल व माप-तोल की मशीन बरामद किया गया।
इस बाबत गिद्धौर थाना में कांड संख्या 47/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत भेज दिया है।
एसपी ने तस्करों को साफ शब्दों में कहा है कि मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मादक पदार्थ बेचकर अकूट संपत्ति बनाने वालों को चिंहित कर लिया गया है। जल्द ही सारी संपत्ति सीज किया जाएगा।
क्षेत्र को नशा मुक्त करने के लिए पुलिस पूरा प्रयास कर रही है। इस क्रम में छापेमारी दल में गिद्धौर थाना प्रभारी कुमार गौतम, अवर निरीक्षक अशोक पांडेय, सुनील कुमार सिंह एवं थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।