Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Chatara: पति के दोस्त को ही दिल दे बैठी विवाहिता, शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से की शादी

    By Julqar NayanEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Thu, 23 Feb 2023 05:44 PM (IST)

    प्यार में उम्र की कोई सीमा नहीं होता और न ही किसी से डर व भय होता है। कुछ ऐसा है मामला गुरुवार को गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र में सुनने को मिला। गिद्धौर में एक दगाबाज दोस्त ने दोस्त की ही पत्नी के साथ गुरुवार को शादी रचा ली।

    Hero Image
    दोस्त की पत्नी से मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से रचाई शादी।

    संवाद सहयोगी, गिद्धौर (चतरा): प्यार में उम्र की कोई सीमा नहीं होता और न ही किसी से डर व भय होता है। कुछ ऐसा है मामला गुरुवार को गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र में सुनने को मिला। गिद्धौर में एक दगाबाज दोस्त ने दोस्त की ही पत्नी के साथ गुरुवार को शादी रचा ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति के दोस्त को दिल दे बैठी विवाहिता

    आठ महीने पहले हुई शादी के बाद ही विवाहिता ने अपनी पति के दोस्त को ही दिल दे बैठी। खास बात यह रही कि इनकी शादी में गांव के लोग भी शामिल हुए। गुरुवार को ग्रामीणों की उपस्थिति में दोनों प्रेमी युगल ने प्रखंड मुख्यालय के जपुआ मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंध गए।

    अंशू कुमारी की परवाह किए बगैर दीपक से कराई शादी

    बताया जाता है कि गिद्धौर के राजेंद्र दांगी के के बेटे दीपक कुमार की पत्नी अंशु कुमारी गांव के ही सुनील दांगी के बेटे राजकुमार राज से शादी से करीब 8-9 महीने पहले से ही प्यार कर रही थी। अंशू कुमारी के परिवार ने अंशू के दिल की बात जाने बगैर उसकी शादी दीपक कुमार से करा दिया।

    दोनों एक-दूसरे से अलग होने से कर दिया इंकार

    हालांकि दोनों के बीच शादी के बाद भी प्रेम प्रसंग लगातार चलता रहा। दोनों प्रेमी युगल को समझाने का भरपूर प्रयास भी किया गया लेकिन दोनों ने एक दूसरे से अलग होने से इंकार कर दिया। फिर क्या था दोनों प्रेमी युगल ने विधिवत रूप से जपुआ शिव मंदिर में विवाह रचाकर एक दूसरे के हो गए।