Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रमजान का महीना शुरू, बहने लगी इबादत की बयार

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 14 Apr 2021 06:38 PM (IST)

    जागरण संवाददाता चतरा रमजान-उल-मुबारक का पाक महीना शुरू होते ही शहर के मुस्लिम बह

    Hero Image
    रमजान का महीना शुरू, बहने लगी इबादत की बयार

    जागरण संवाददाता, चतरा : रमजान-उल-मुबारक का पाक महीना शुरू होते ही शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों में इबादत की बयार बहने लगी है। सुबह से लेकर देर रात तक पूरा इलाका गुलजार है। कोई नमाज पढ़ रहा है, तो काई कुरान की तिलावत में मशगूल है। हर कोई अपना ज्यादा से ज्यादा समय इबादत में बीता रहा है। लोग अल्लाह ताआला की बंदगी में जुटे हैं। रोजा के साथ-साथ पंच वक्ता नमाज और कुरान की तिलावत देखते ही बन रही है। कोरोना का दूसरा लहर जिस तेजी से फैल रहा है, वैसे में अधिकांश लोग बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। रमजान में जितनी भीड़ मस्जिदों में होती थी, उतनी नहीं देखी जा रही है। यह दूसरा मौका है, जब लोग मस्जिदों के बजाय घरों पर ही इबादत कर रहे हैं। पिछले साल कोरोना के कारण लाकडाउन था। धार्मिक स्थलों में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक था। इस बार रोक तो अब तक नहीं लगी है। लेकिन इस बार का संक्रमण पहले की अपेक्षा काफी घातक है। यही वजह है कि लोग मस्जिदों के बजाय अपने घरों में ही इबादत कर रहे हैं। इफ्तार को लेकर भी मस्जिदों में भीड़ नहीं है। इस बार इफ्तार पार्टी का भी आयोजन भी नहीं होगा। रोजा को लेकर बाजार में टोपी, अतर, सूरमा, लच्छा सेवई, खजूर के साथ-साथ फलों के दुकानें सजी हुई है। लोग इफ्तार से पूर्व इन सामान की खरीदारी कर रहे हैं। खरीदारी को लेकर बहुत मारामारी नहीं है। मंगलवार को चांद का दीदार हुआ था और उसी के साथ माह-ए-रमजान का आगाज हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner