पिपरवार रेलवे साइडिंग में दिनदहाड़े फायरिंग, अमन साहू गिरोह ने कोयला परिवहन दो घंटे रोका
चतरा के कोल एरिया पिपरवार में सोमवार को अमन साहू गिरोह के दो नकाबपोश अपराधियों ने एक हाइवा डंपर पर फायरिंग की। इस हमले से चालक बाल-बाल बच गया जबकि कोयले का परिवहन दो घंटे तक बाधित रहा। अपराधियों ने मौके पर एक पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेदारी ली। पुलिस जांच कर रही है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।
जागरण संवाददाता, चतरा (पिपरवार)। सोमवार दोपहर पिपरवार थाना क्षेत्र के बहेरा पंचायत में स्थित राजधर रेलवे साइडिंग के पास दिनदहाड़े फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। दोपहर करीब 12:15 बजे, दो नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने कोयला लेकर जा रहे एक हाईवा डंपर पर गोलियां चलाईं। यह डंपर आम्रपाली-चंद्रगुप्त क्षेत्र से हिंडाल्को कंपनी के लिए कोयला लेकर रेलवे साइडिंग जा रहा था।
फायरिंग की इस घटना में खलारी थाना क्षेत्र के राय पंचायत निवासी डंपर चालक जगदीश महतो बाल-बाल बच गए। हालांकि, उनके हाईवा वाहन पर गोली के निशान स्पष्ट दिखाई दिए। पुलिस ने मौके से एक खाली खोखा भी बरामद किया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों अपराधी टीवीएस अपाची मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे।
अपराधियों ने पर्चा छोड़ ली घटना की जिम्मेदारी
गोलीबारी के बाद, अपराधियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा छोड़ा, जिसमें अमन साहू गिरोह द्वारा इस वारदात की जिम्मेदारी लेने की बात लिखी गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद वे तुरंत मौके से फरार हो गए। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
डर के कारण, राजधर रेलवे साइडिंग पर कोयले का परिचालन लगभग दो घंटे तक पूरी तरह से ठप रहा, जिससे हाइवा वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस घटना ने साइडिंग में काम करने वाले कर्मियों के बीच भी डर पैदा कर दिया है।
पुलिस जांच में जुटी, जल्द गिरफ्तारी का दावा
घटना की सूचना मिलते ही, टंडवा के एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चालक जगदीश महतो से पूछताछ की। एसडीपीओ ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और पुलिस जल्द ही फायरिंग में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी। अपराधियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
रेलवे रैक संचालकों को धमकी दिए जाने के सवालों पर उन्होंने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। घटना के दौरान पिपरवार थाना के सब-इंस्पेक्टर अंजनी कुमार, एएसआई राजेश तिर्की और सशस्त्र बल के जवान भी घटनास्थल पर मौजूद थे। इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में आपराधिक गिरोहों की सक्रियता को उजागर किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।