Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    93 स्कूलों में शुरू हुआ पठन पाठन, लौटी रौनक

    संवाद सहयोगी चतरा चतरा राज्य सरकार के निर्देश के बाद शुक्रवार से 9वीं से लेकर 12वीं तक कक्षाएं शुरू हो गई। स्कूलों के खुलने से छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित थे।

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 06 Aug 2021 07:24 PM (IST)
    Hero Image
    93 स्कूलों में शुरू हुआ पठन पाठन, लौटी रौनक

    संवाद सहयोगी, चतरा : चतरा : राज्य सरकार के निर्देश के बाद शुक्रवार से 9वीं से लेकर 12वीं की कक्षाएं शुरू हो गई है। फिलहाल कक्षा नर्सरी से लेकर नवमी व 11वीं की कक्षाएं अब भी बंद है। इधर, पहले दिन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति काफी कम देखी गई। वैसे तो जिले में उच्च विद्यालयों की संख्या 93 है। हालांकि कक्षाएं शुरू होने के पहले दिन छात्र-छात्राओ की उपस्थिति कम दर्ज की गई। सरकार के आदेश आने के बाद ही स्कूलों में सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया गया था। स्कूल पूर्व से निर्धारित समय आठ बजे खुले और दोपहर बारह बजे तक खुली रही। विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापक कोविड-19 को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए स्कूल के मुख्य द्वार पर ही छात्र-छात्राओं को स्क्रीनिग व सैनिटाइज करने के लिए कर्मी लगाए हुए थे। छात्र-छात्राएं शारीरिक दूरी का पालन करते हुए स्कूल में प्रवेश किए। अभिभावकों से सत्यापन प्रपत्र, मास्क व अन्य निर्देश का पालन कर स्कूल पहुंचने वाले बच्चों की कक्षाएं ली गई। प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक जितेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देश के पश्चात नौंवी से लेकर 12वीं की कक्षाएं शुरू कर दी गई है। सभी प्रधानाध्यापकों को कोविड-19 को लेकर जारी दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए ही बच्चों की कक्षाएं लेने का निर्देश जिलास्तर से जारी किया गया है। इधर अभिभावकों ने कक्षाएं शुरू किए जाने पर सरकार के प्रति आभार जताया है। अभिभावकों का कहना है कि कई महीनों तक स्कूल बंद रहने के कारण बच्चे अनुशासन भूलते जा रहे थे। बीच मे स्कूल खुली थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण फिर से बंद हो गई। यहां बता दें कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते चार महीनों से स्कूल बंद थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें