राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा भी उतारेगा उम्मीदवार
चतरा : नवगठित राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा हटिया उपचुनाव में उम्मीदवार खड़ा करेगा। इसका निर्णय सोमवार को मोर्चा की केंद्रीय कमेटी की बैठक में लिया गया। बैठक केंद्रीय अध्यक्ष मिस्टर आलम की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बिना शर्त समाजवादी पार्टी को समर्थन करने का भी निर्णय लिया गया। पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल फरवरी महीने में उत्तर प्रदेश जाकर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेगा। इधर हटिया चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने के लिए पार्टी के प्रधान महासचिव प्रमोद कुमार पांडेय, आशिफ सिद्दकी, अब्दूल वदूद, निर्मला करकेटा, मो. मुतूर्जा, गुलाम हुसैन, मो. अकबर, परवेज खान, जाहिद हुसैन, मो. रियाज, मुजिबुल्लाह अंसारी, संतोष यादव एवं मनोज कुमार सिंह को अधिकृत किया गया है। बैठक में केंद्रीय उपाध्यक्ष हाजी तुफैल अहमद, प्रधान महासचिव पूनम देवी, सनाउल्लाह, निर्मल करकेटा, मो. मुर्तुजा, महासचिव वदूद हसन, सूरेश प्रसाद गुप्ता, प्रमोद पांडेय, सचिव शंकर प्रसार साहु, अजीजी रौशन आरा, समीर आलम, रवींद्र कुमार आदि उपस्थित थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।