Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजसू छात्र संघ ने जलाया जेपीएससी अध्यक्ष का पुतला

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 09 Mar 2017 01:00 AM (IST)

    इटखोरी : आजसू छात्र संघ ने बुधवार को इटखोरी के झंडा चौक पर जेपीएससी के अध्यक्ष का पुतला दहन किया। पु

    आजसू छात्र संघ ने जलाया जेपीएससी अध्यक्ष का पुतला

    इटखोरी : आजसू छात्र संघ ने बुधवार को इटखोरी के झंडा चौक पर जेपीएससी के अध्यक्ष का पुतला दहन किया। पुतला दहन का नेतृत्व आजसू छात्र संघ के चतरा जिला अध्यक्ष संदीप सिन्हा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि झारखंड लोकसेवा आयोग द्वारा निकाले गये पीटी रिजल्ट में ओबीसी छात्रों के साथ नाइंसाफी हुई है। इसके खिलाफ आजसू छात्र संघ ने मोर्चा खोल दिया है। पिछड़े वर्ग के छात्रों के साथ जानबूझ कर धोखाधड़ी की गई है। जबकि सामान्य वर्ग से 210 अंक लाने वाले छात्रों को पास किया गया है। वहीं ओबीसी के छात्र 259 अंक लाकर फेल हो गये हैं। झारखंड में पिछड़ों को वैसे ही आरक्षण के सवाल पर सालों से छला जाता रहा है। अब जेपीएससी ने नया कुचक्र शुरू कर दिया है। आजसू इस कुचक्र को नहीं चलने देगी।सभी नियमों को ताक पर रखकर कट ऑफ तय किया गया है। आयोग के अधिकारी थोथी दलील दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि साजिश के तहत पिछड़ा वर्ग के युवाओं को हताश - निराश किया जा रहा है।सरकार भी जेपीएससी को अनुशंसाएं भेजकर इत्मीनान हो जाती हैं। इसके बाद आयोग किस तरीके से परीक्षाएं आयोजित करता है और परीक्षाओं के परिणाम जारी करता है, इसपर ध्यान नहीं दिया जाता। पुतला दहन कार्यक्रम में शशि यादव,श्वीत यादव,अशोक पासवान,आकाश यादव,मोनू शर्मा,सुजीत यादव,चंद्रिका यादव,परवीन कुमार,इनायत अंसारी,सदाम अंसारी आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें