Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समारोह पूर्वक मना इंटर कालेज का स्थापना दिवस

    By Edited By: Updated: Fri, 23 Aug 2013 09:53 PM (IST)

    चतरा : उपेंद्र नाथ वर्मा इंटर कालेज का स्थापना दिवस सह वार्षिकोत्सव कार्यक्रम शुक्रवार को समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन के पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि डा. इफ्तेखार आलम, विशिष्ट अतिथि सविता बनर्जी, डा. बद्री प्रसाद वर्मा एवं महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रवींद्र ब्रह्माचारी ने किया । स्व.वर्मा की तस्वीर पर उपस्थित सभी लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने दिवंगत उपेंद्र नाथ वर्मा के जीवन और आदर्शो पर प्रकाश डाला। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने गीत, नाटक, कविता, झारखंडी लोक नृत्य, चुटकुला सहित अन्य मनोरंजक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतियोगिता में पुरस्कृत होने वाले प्रतिभागी

    400 मीटर की दौड़ बालक वर्ग में प्रथम प्रेम कच्छप, द्वितीय कुणाल तिर्की तथा तृतीय स्थान पर शंभु यादव एवं फलेंद्र कुमार रहे। बालिका वर्ग के 200 मीटर की दौड़ में प्रथम रूप टोप्पो, द्वितीय सोनी कच्छप तथा तृतीय स्थान सुषमा टोप्पो रही। बालक वर्ग के रीले दौड़ के ग्रुप ए में प्रथम स्थान पर प्रेम कच्छप, पप्पू टोप्पो, कुणाल तिर्की एवं राहुल मुंडा संयुक्त रूप से रहे। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर खुशबू कुमारी, सुमन कुमारी, सुषमा टोप्पो एवं ममता कुमारी संयुक्त रूप से रही। बालक वर्ग के लंबी कूद में प्रथम राहुल मुंडा, द्वितीय विशाल कुमार एवं तृतीय स्थान पर रोहित कुमार रहे। उंची कूद में प्रथम स्थान पर विशाल कुमार एवं द्वितीय स्थान पर राहुल मुंडा रहे। बालिका वर्ग के घड़ा दौड़ में प्रथम स्थान पर ललिता कुमारी एवं द्वितीय स्थान पर रूपण कुमारी रही। बालिका वर्ग के म्यूजिकल चेयर में प्रथम स्थान पर मोनिका केरेकेट्टा, द्वितीय सोनी कुमारी एवं तृतीय स्थान पर स्वेता रानी कर्ण रहीं। वही भाषण प्रतियोगिता में प्रथम राकेश सिन्हा, द्वितीय कुमारी प्रियंका एवं तृतीय स्थान पर सुरभी कुमारी रही। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम रूपांजली भारती, द्वितीय अन्नपूर्णा कुमारी तथा तृतीय स्थान पर प्रतिमा आदर्श व कुमारी प्रियंका संयुक्त रूप से रही। निबंध लेखन में प्रथम स्वेता रानी कर्ण, द्वितीय रूपांजली भारती एवं तृतीय स्थान पर राकेश कुमार सिन्हा रहे। वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मनीष कुमार, द्वितीय स्थान पर प्रतिमा आदर्श तथा तृतीय स्थान पर राकेश कुमार सिन्हा रहे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर