Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में बाइक चोर बने युवा, बोकारो पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 07:20 PM (IST)

    बोकारो पुलिस ने दुग्दा में प्रेस वार्ता कर बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया। एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि गिरोह के सरगना आकाश यादव समेत तीन युवक और दो नाबालिग गिरफ्तार किए गए हैं जिनके पास से सात चोरी की बाइकें बरामद हुई हैं। आरोपियों ने बताया कि वे बाइकें धनबाद बेचने जा रहे थे।

    Hero Image
    आनलाइन गेमिंग के चक्कर में युवक बने बाइक चोर

    संवाद सहयोगी, दुग्दा। बोकारो पुलिस ने रविवार को दुग्दा थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया। एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अभियान के दौरान पुलिस ने गिरोह के सरगना आकाश यादव सहित तीन युवकों और दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर सात चोरी की बाइक बरामद की। एसपी ने जानकारी दी कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) वशिष्ठ नारायण सिंह और प्रोन्नत डीएपी नवल किशोर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी।

    धनबाद बेचने जा रहे थे चोरी की बाइक

    बीते 16 अगस्त को टीम रटारी स्थित महावीर चौक पर वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान चंद्रपुरा की ओर से ग्रे रंग की बाइक पर दो युवक आते दिखे। पुलिस टीम को देखते ही वे घबराकर वापस लौटने लगे। शक होने पर पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया।

    पूछताछ में युवकों ने बताया कि बाइक चोरी की है और उसे बेचने धनबाद ले जा रहे थे। बाद में उनकी निशानदेही पर चंद्रपुरा, दुग्दा और धनबाद से सात अन्य बाइकें बरामद की गईं।

    पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को तेनुघाट जेल भेज दिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकाश यादव (27 वर्ष), स्टेशन रोड, चंद्रपुरा, सागर कुमार तुरी, आगरडीह, थाना दुग्दा ; और सुमित कुमार (20 वर्ष), डुमरा (राजाबाड़ी), थाना बाघमारा के रूप में हुई है। इनके अलावा दो नाबालिग भी इस गिरोह से जुड़े पाए गए हैं।

    सरगना पर पहले से दर्ज हैं अपराधिक मामले  

    एसपी ने बताया कि गिरोह का सरगना आकाश यादव पहले से ही चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के पांच अलग-अलग आपराधिक मामलों में आरोपित है। उसने नाबालिग बच्चों को ऑनलाइन गेमिंग और नशे की लत लगाकर चोरी में शामिल किया। ऑनलाइन गेम खेलने और नशे की आदत पूरी करने के लिए वे लगातार बाइक चोरी करते रहे।

    छापामारी दल में पुलिस उपाधीक्षक सह पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह, दुग्दा थाना प्रभारी मनीष कुमार, चंद्रपुरा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, बोकारो झरिया ओपी प्रभारी श्रीनीवास सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक लक्ष्मण चौधरी, नरेश मरांडी, सहायक अवर निरीक्षक मुनेन्द्र उरांव, हवलदार शशि भूषण, हवलदार अश्शेवर प्रसाद यादव, आरक्षी विजय कुमार शर्मा, सुधीर कुमार, अमन कुमार पांडेय, राजु महतो, रोहित कुमार साह और मुस्ताक अंसारी शामिल थे।

    एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के मनोबल को तोड़ने वाली है। जिले में अपराध पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।