Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोकारो में Immersion Rod से लगा करंट, महिला ने अस्पताल जाने से पहले तोड़ दिया दम; परिवार में मचा कोहराम

    By Jagran NewsEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sun, 18 Feb 2024 02:59 PM (IST)

    बोकारो के गोमिया प्रखंड स्थित स्वांग उत्तरी पंचायत अंतर्गत पुराना माइनस में रविवार को कपड़ा धोने के क्रम में एक महिला पूनम देवी (28 ) करंट के चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

    Hero Image
    बोकारो में Immersion Rod से लगा करंट, महिला ने अस्पताल जाने से पहले तोड़ दिया दम;

    संवाद सहयोगी, गोमिया। बोकारो के गोमिया प्रखंड स्थित स्वांग उत्तरी पंचायत अंतर्गत पुराना माइनस में रविवार को कपड़ा धोने के क्रम में एक महिला पूनम देवी (28 ) करंट के चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतका के भाई मंडल कुमार भुइयां व गोपी कुमार भुइयां ने बताया कि उसकी बहन पूनम विवाहित है और सरस्वती पूजा के पहले मायके आई थी। रविवार को कंबल धोकर सुखाने के लिए टांगने जा रही थी।

    यह है पूरा मामला

    उसने बताया कि कंबल निचोड़ने के क्रम में वह जमीन पर फिसलकर गिर गई। इस दौरान उसका हाथ बगल में पानी गर्म करने वाले राड को छू गया और करंट लग गया। वह काफी देर तक तार से चिपकी रह गई। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    घटना के बाद से ही पति राजू भुइयां, माता पारो देवी सहित स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गोमिया थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

    ये भी पढ़ें:

    Champai Soren: झारखंड में सियासी संकट के बीच कांग्रेस अध्यक्ष से मिले चंपई सोरेन, इन मुद्दों पर हुई र्चचा

    Jharkhand Crime: दुमका में शराबी पति बना हैवान! गला दबाकर ले ली पत्नी की जान; वारदात के बाद फरार