बोकारो में Immersion Rod से लगा करंट, महिला ने अस्पताल जाने से पहले तोड़ दिया दम; परिवार में मचा कोहराम
बोकारो के गोमिया प्रखंड स्थित स्वांग उत्तरी पंचायत अंतर्गत पुराना माइनस में रविवार को कपड़ा धोने के क्रम में एक महिला पूनम देवी (28 ) करंट के चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

संवाद सहयोगी, गोमिया। बोकारो के गोमिया प्रखंड स्थित स्वांग उत्तरी पंचायत अंतर्गत पुराना माइनस में रविवार को कपड़ा धोने के क्रम में एक महिला पूनम देवी (28 ) करंट के चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।
आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतका के भाई मंडल कुमार भुइयां व गोपी कुमार भुइयां ने बताया कि उसकी बहन पूनम विवाहित है और सरस्वती पूजा के पहले मायके आई थी। रविवार को कंबल धोकर सुखाने के लिए टांगने जा रही थी।
यह है पूरा मामला
उसने बताया कि कंबल निचोड़ने के क्रम में वह जमीन पर फिसलकर गिर गई। इस दौरान उसका हाथ बगल में पानी गर्म करने वाले राड को छू गया और करंट लग गया। वह काफी देर तक तार से चिपकी रह गई। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद से ही पति राजू भुइयां, माता पारो देवी सहित स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गोमिया थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।