Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तीन दिनों में बच्चे की मौत हो जाएगी...', झारखंड में अंधविश्वास का शिकार बनी महिला, लाखों के गहनों संग फरार हुए ठग

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 06:21 AM (IST)

    बोकारो के चास में एक महिला अंधविश्वास का शिकार हो गई। दो ठगों ने उसे बच्चे की मौत का डर दिखाकर लाखों के गहने ठग लिए। ठगों ने तंत्र-मंत्र का झांसा दिया और महिला से गहने लेकर गायब हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और अंधविश्वास से बचने की अपील की है।

    Hero Image
    पेज तीन की लीड : अंधविश्वास का शिकार बनी महिला, लाखों के गहनों संग फरार हुए ठग (प्रतीकात्मक फोटो)

    अरविंद, बोकारो। चास थाना क्षेत्र के कुंवर सिंह कॉलोनी में अंधविश्वास का शिकार बनी एक महिला से दो ठगों ने लाखों के गहने ठग लिए। महिला को इन ठगों ने यह कहकर डराया कि उसके बच्चे की मौत तीन दिनों में हो सकती है और इसका समाधान केवल तंत्र-मंत्र से संभव है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला उनके झांसे में आ गई और घर से गहने निकालकर उन्हें सौंप दिए। घटना 21 अगस्त की है, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने 29 अगस्त को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला कंचन कुमारी 21 अगस्त को अपने बच्चे को स्कूल से लेकर घर लौट रही थी।

    तभी गुजरात कॉलोनी मोड़ के पास पापुलर मेडिकल हॉल के नजदीक सब्जी मंडी में दो युवक उससे पानी मांगने के बहाने बातचीत करने लगे। दोनों ने खुद को हरिद्वार का निवासी बताया और कहा कि वे भविष्यवाणी करते हैं।

    बातचीत के दौरान उन्होंने महिला को यह कहकर भयभीत कर दिया कि उसका बच्चा तीन दिन में मर जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्चे की जान बचाने के लिए उसके घर में रखे सोने-चांदी के गहनों की पूजा करनी होगी।

    बच्चे की जान बचाने को लेकर गहने के साथ पहुंच गई महिला

    महिला बच्चे के जान की डर के कारण घर जाकर अपने कीमती गहने निकाल लाई। इसमें सोने की चेन, मंगलसूत्र, बाला, डोलना, कान की बालियां, अंगूठियां, मांगटीका, चांदी की पायल और नोज पीन समेत लाखों रुपये के आभूषण शामिल थे। महिला जब गहने लेकर कुंवर सिंह कॉलोनी में कुंवर सिंह की प्रतिमा के पास पहुंची तो ठगों ने उसे एक अनोखा तरीका बताया।

    उन्होंने कहा कि 36 कदम उल्टा चलिए और पीछे मुड़कर देखिए। महिला ने वैसा ही किया, लेकिन जब वह पीछे मुड़ी तो दोनों ठग गहनों के साथ गायब हो चुके थे।

    पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। वहीं इस घटना से फिर यह स्पष्ट हो गया है कि अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी करने वाले अपराधी सक्रिय हैं। लोगों को जागरूक रहना होगा और किसी भी अनजान व्यक्ति की बातों में आकर इस तरह के फैसले नहीं लेने चाहिए।

    पुलिस ने भी अपील की है कि ऐसे मामलों में तुरंत सूचना दें ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके और इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।