यात्रियों के लिए राहत की खबर, 92 यात्री ट्रेनों का ठहराव फिर से शुरू; यहां जानें पूरी डिटेल
बोकारो में कोरोना काल के दौरान बंद किए गए कई ट्रेनों के ठहराव को दक्षिण पूर्व रेलवे ने फिर से शुरू कर दिया है। यह ठहराव 31 अगस्त से 7 सितंबर के बीच अलग-अलग तारीखों से लागू होगा। ज्यादातर ट्रेनें आद्रा रांची और चक्रधरपुर रेल मंडल के छोटे स्टेशनों पर रुकेंगी। रेलवे ने ट्रेनों के ठहराव की जानकारी जारी कर दी है जिससे यात्रियों को सुविधा होगी।
जागरण संवाददाता, बोकारो। कोरोना काल में हटाए गए कई ट्रेनों के ठहराव को दक्षिण पूर्व रेलवे ने पुनः बहाल कर दिया है। यह ठहराव 31 अगस्त से 7 सितम्बर तक विभिन्न तिथियों से लागू हो जाएगी।
जारी आदेश के अनुसार अधिकांश ट्रेन का ठहराव आद्रा, रांची व चक्रधरपुर रेल मंडल के छोटे स्टेशनों पर है। रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार 68061 आद्रा–आसनसोल मेमू रामकनाली, मधुकुंडा, जॉयचंडी पहाड़ और बेरो स्टेशन पर ठहरेगी।
इसी प्रकार 58028 टाटानगर–खड़गपुर पैसेंजर असानबोनी स्टेशन पर रुकेगी। वहीं 22890 पुरी–दीघा एक्सप्रेस, 22874 विशाखापत्तनम–दीघा एक्सप्रेस तथा 22850 सिकंदराबाद–शालीमार एक्सप्रेस जलेश्वर स्टेशन पर ठहरेंगी।
वहीं 22858 आनंद विहार–सांतरागाछी एक्सप्रेस तथा 22857 सांतरागाछी–आनंद विहार एक्सप्रेस खानूडीह स्टेशन पर रुकेंगी।
22836 पुरी–शालीमार एक्सप्रेस बेलदा स्टेशन पर, 22644 पटना–एर्नाकुलम एक्सप्रेस, 22643 एर्नाकुलम–पटना एक्सप्रेस, 18450 पटना–पुरी एक्सप्रेस, 18449 पुरी–पटना एक्सप्रेस, 15930 न्यू तिनसुकिया–तांबरम एक्सप्रेस, 15929 तांबरम–न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस, 15630 सिलघाट टाउन–तांबरम एक्सप्रेस तथा 15629 तांबरम–सिलघाट टाउन एक्सप्रेस बर्नपुर स्टेशन पर ठहरेंगी।
22644 पटना–एर्नाकुलम एक्सप्रेस का जलेश्वर स्टेशन पर भी ठहराव रहेगा। 22642 शालीमार–तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस मेचेदा स्टेशन पर रुकेगी।
इसके अलावा 18616 हटिया–हावड़ा एक्सप्रेस तथा 18615 हावड़ा–हटिया एक्सप्रेस कांड्रा स्टेशन पर, 18478 योगनगरी ऋषिकेश–पुरी एक्सप्रेस एवं 18477 पुरी–ऋषिकेश एक्सप्रेस बिसरा और बस्ता स्टेशन पर, 18410 पुरी–शालीमार एक्सप्रेस रुपसा स्टेशन पर, 18190 एर्नाकुलम–टाटानगर एक्सप्रेस, 18189 टाटानगर–एर्नाकुलम एक्सप्रेस, 18114 बिलासपुर–टाटानगर एक्सप्रेस, 18113 टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस, 18110 इतवारी–टाटानगर एक्सप्रेस, 18109 टाटानगर–इतवारी एक्सप्रेस, 18006 जगदलपुर–हावड़ा एक्सप्रेस एवं 18005 हावड़ा–जगदलपुर एक्सप्रेस बिसरा स्टेशन पर ठहरेंगी।
वहीं 18114/18113 बिलासपुर–टाटानगर एक्सप्रेस सागरा, लोटापाहर, कालुंगा, जराईकेला, गरपोश, भेलुलाटा और बामरा स्टेशनों पर भी रुकेगी। 18110/18109 इतवारी–टाटानगर एक्सप्रेस का ठहराव सोनाखान, पोसोइता, धुत्रा, लोटापाहर, कालुंगा, जराईकेला एवं बिसरा स्टेशन पर होगा।
इसी प्रकार 18118 राउरकेला एक्सप्रेस एवं 18117 राउरकेला–गुनुपुर एक्सप्रेस बगडीही स्टेशन पर, 18012 चक्रधरपुर–हावड़ा एक्सप्रेस उलूबेरिया, गरबेता, बौरिया जं. और बगनान स्टेशन पर, 18011 हावड़ा–चक्रधरपुर एक्सप्रेस पांसकुरा एवं गरबेता स्टेशन पर ठहरेगी।
18006/18005 जगदलपुर–हावड़ा एक्सप्रेस राजखरसावां स्टेशन पर, 15022 गोरखपुर–शालीमार एक्सप्रेस एवं 15021 शालीमार–गोरखपुर एक्सप्रेस मोहुदा स्टेशन पर, 13417 दीघा–मालदा टाउन एक्सप्रेस तामलुक, पांसकुरा और कांथी स्टेशन पर रुकेगी।
13288 आरा–दुर्ग एक्सप्रेस एवं 13287 दुर्ग–आरा एक्सप्रेस कांड्रा एवं बर्नपुर स्टेशन पर, 12949 पोरबंदर–सांतरागाछी एक्सप्रेस बिष्णुपुर स्टेशन पर, 12872 टिटलागढ़–हावड़ा एक्सप्रेस एवं 12871 हावड़ा–टिटलागढ़ एक्सप्रेस बगडीही स्टेशन पर रुकना तय हुआ है।
12822 पुरी–शालीमार एक्सप्रेस एवं 12821 शालीमार–पुरी एक्सप्रेस मरकोना स्टेशन पर, 12816 आनंद विहार टर्मिनल–पुरी एक्सप्रेस बिष्णुपुर स्टेशन पर, 12814 टाटानगर–हावड़ा एक्सप्रेस एवं 12813 हावड़ा–टाटानगर एक्सप्रेस सरडीहा स्टेशन पर तथा 12444 आनंद विहार टर्मिनल–हल्दिया एक्सप्रेस एवं 12443 हल्दिया–आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस खानूडीह स्टेशन पर ठहरेंगी। इन ट्रेनों के ठहराव को लेकर लंबे समय से मांग दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।