सावधान! बोकारो के इस गांव में घुस आया है बाघ, ग्रामीणों में डर का माहौल
बोकारो जिले के तुलबुल में धान के खेतों के पास बाघ देखे जाने से दहशत है। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया जिन्होंने पैरों के निशान मापे। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बाघ खेतों की मेड़ से गुजर रहा था। ग्रामीणों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई क्योंकि घटनास्थल के पास एक स्कूल है। वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

गोमिया (बोकारो)। जिले के गोमिया प्रखंड के तुलबुल में धान के खेतों के आस-पास एक बाघ देखे जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के वनरक्षी अजीत कुमार व विकास कुमार ने बाघ के पैरों के निशान की मापी ली।
प्रत्यक्षदर्शी राजमिस्त्री मनोज प्रजापति ने बताया कि धनरोपनी चल रहा है। वह अपना खेत गए थे। उन्होंने देखा कि एक बाघ थोड़ी दूर में खेतों की मेड़ से गुजर रहा है। डर के मारे वह चुपचाप झाड़ियों की ओट में छुप गया और उसका वीडियो बनाया।
बाघ के पैरों के निशान
स्कूली बच्चों को खतरा
जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों व वन विभाग को इसकी सूचना दी। ग्रामीण किसान राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि अभी धनरोपनी चल रहा है। बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं का धान रोपने के लिए आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में बाघ का पूरा भय बन गया है।
ग्रामीणों ने विभाग से मामले को लेकर पहल करने की मांग की है। घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों द्वारा जहां उक्त बाघ को देखा गया है, उससे महज 50 मीटर की दूरी पर उत्कृष्ट आश्रम आवासीय विद्यालय है, जहां सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं।
ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश
वहां से करीब 500 मीटर की दूरी पर पंचायत सचिवालय तुलबुल व साप्ताहिक हाट है, जहां भीड़ लगती है। वनरक्षी अजीत कुमार ने बताया कि जिसे ग्रामीणों द्वारा बाघ कहा जा रहा है, लेकिन पैरों के निशान के अनुसार यह एक तेंदुआ भी हो सकता है।
सुरक्षा के लिहाज से स्थानीय आश्रम आवासीय विद्यालय तुलबुल के प्राचार्य को बच्चों कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से सूचित किया गया है। ग्रामीणों को भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं खेत की मेड़ पार कर रहा बाघ का एक कथित वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
इधर, आश्रम आवासीय विद्यालय तुलबुल की प्राचार्य मीनू मुर्मू ने कहा है कि सुरक्षा के लिहाज से स्कूली बच्चों को अनावश्यक बाहर निकलना प्रतिबंधित किया गया है। तेनुघाट वनक्षेत्र पदाधिकारी विनय कुमार ने कहा कि वनरक्षियों की टीम मौके पर गई थी, आमजन को सतर्क रहने कि हिदायत दी गई है। वनकर्मी चिन्हित निशान के आधार पर लोकेशन ट्रेस करने में जुटे हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।