Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train News: झारखंड में ये रेलवे स्टेशन होंगे गुलजार, जल्द पटरी पर दौड़ेंगी ट्रेनें; यहां जाना हो जाएगा आसान

    Updated: Mon, 26 Feb 2024 05:38 PM (IST)

    लंबे इंतजार व चर्चा के बाद बोकारो शहर के इस्पात नगर व चास रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन की सिटी सुनाई देगी। तुपकाडीह-तालगड़िया रेलवे लाइन के दोहरीकरण के साथ यात्री गाड़ियों के परिचालन का रास्ता साफ हो गया है। जल्द ही ट्रेन की यहां से शुरुआत होगी। भोजुडीह से शालीमार के बीच चलने वाली अरण्यक एक्सप्रेस को बोकारो स्टील तक विस्तार दिया जा रहा है।

    Hero Image
    Train News: झारखंड में ये रेलवे स्टेशन होंगे गुलजार, जल्द पटरी पर दौड़ेंगी ट्रेनें; यहां जाना हो जाएगा आसान

    जागरण संवाददाता, बोकारो। लंबे इंतजार व चर्चा के बाद बोकारो शहर के इस्पात नगर व चास रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन की सिटी सुनाई देगी। तुपकाडीह-तालगड़िया रेलवे लाइन के दोहरीकरण के साथ यात्री गाड़ियों के परिचालन का रास्ता साफ हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द ही ट्रेन की यहां से शुरुआत होगी। भोजुडीह से शालीमार के बीच चलने वाली अरण्यक एक्सप्रेस को बोकारो स्टील तक विस्तार दिया जा रहा है।

    इसके लिए आद्रा मंडल की ओर से अनुशंसा रेलवे मुख्यालय भेज दिया गया है। कभी इसे हरी झंडी मिल सकती है। इस ट्रेन के साथ ही बोकारो स्टेशन से कोलकाता के लिए तीसरी ट्रेन होगी। इस ट्रेन से बोकारो शहर के लोगों को कोलाकता से बाजार करना आसान हो जाएगा।

    व्यापारियों के लिए वरदान साबित हो सकती है ट्रेन 

    पश्चिम बंगाल के कोलकाता से बोकारो आने वाले लोगों के साथ चास, बोकारो क्षेत्र व्यापारियों को भी इसका भरपूर लाभ मिलेगा। खास कर वैसे व्यापारी जो कि सामान मंगवाते हैं उनके लिए काफी सुविधा होगी। इसके अतिरिक्त नये स्टेशन के आसपास व्यापार बढ़ेगा।

    फिलहाल दो बजे भोजुडीह से खुलती है ट्रेन

    फिलहाल यह ट्रेन प्रत्येक दिन शालीमार से दोपहर एक बजकर 15 मिनट में भोजुडीह पहुंचती है और यहां से 2 बजकर पांच मिनट में खुलकर 7.30 बजे शाम शालिमार पहुंच जाती है। लौटते समय शालिमार स्टेशन पर 7.45 मिनट पर खुलती है। टीटी लाइन से भोजुडीह की दूरी कम होगी। लगभग चालीस किलोमीटर की दूरी ट्रेन डेढ़ घंटे में तय कर सकती है। इसके लिए ट्रेन के समय में थोड़ा बदलाव संभव है।

    यह ट्रेन वर्तमान में शालीमार, संतरागाछी, पांसकुड़ा, खड़गपुर, मेदिनीपुर, सालबोनी, चंद्रकोणा रोड, गड़बेता, विष्णुपुर, बांकुड़ा, आद्रा, सांतालडीह से भोजुडीह आती है। बोकारो रेलवे स्टेशन तक परिचालित होने पर यह ट्रेन भोजुडीह, तलगडिया, चास , इस्पात नगर व तुपकाडीह होकर बोकारो रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।

    अरण्यक एक्सप्रेस के बोकारो तक विस्तार के लिए प्रस्ताव दिया गया है। संभावना है कि जल्द ही इस पर निर्णय हो। टीटी लाइन से चलने वाली यह पहली ट्रेन होगी। सुमीत कुमार नरूला, डीआरएम आद्रा

    ये भी पढ़ें-

    झारखंड में अब अपराधियों की खैर नहीं! प्रशासन करने जा रहा ये बड़ा काम, खंगाली जा रही कुंडली

    इस वजह से गीता कोड़ा ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, पार्टी के दिग्गज नेता ने कर दिया बड़ा खुलासा