मुख्यमंत्री ने खुद किया सीएनटी एक्ट का उल्लंघन: सांसद
संवाद सहयोगी करगली (बेरमो) गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि झारखंड राज्य की स्थिति ख्भ्ठीक नहीं है।
संवाद सहयोगी, करगली (बेरमो) : गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि झारखंड राज्य की स्थिति काफी भयावह है। यहां के वर्तमान मुख्यमंत्री व उनके परिवार के लोगों ने खुद सीएनटी एक्ट का उल्लंघन किया है। यह बातें उन्होंने सोमवार को बेरमो कोयलांचल का दौरा करने के क्रम में मकोली में पत्रकारों से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनके परिवार के लोगों ने सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर बोकारो, धनबाद, रांची व जमशेदपुर में जमीन ली है। उसकी सीबाआइ जांच होनी चाहिए। साथ ही यह जांच की जाए कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनके परिवार के लोग मूल रूप से किस जिला के निवासी हैं और अन्य जिला में आदिवासियों की जमीन कैसे ले ली। मुख्यमंत्री के चुनावी शपथपत्र एवं आयकर रिटर्न में भी उन सभी जमीन का जिक्र नहीं है, जो एक बड़ा मुद्दा है। --बंद पड़ी परियोजनाओं को चालू कराने की पहल : सांसद चौधरी ने कहा कि बेरमो कोयलांचल स्थित सीसीएल की बंद पड़ी परियोजनाओं को चालू कराने की पहल की जा रही है। उन परियोजनाओं में डीआर एंड आरडी परियोजना, पिछरी, अंगवाली कोलियरी आदि शामिल हैं।उन परियोजनाओं को चालू कराने में जो भी समस्या आड़े आ रही है, उसका समाधान कराया जाएगा। विस्थापितों की समस्या का समाधान कराने के लिए जिला प्रशासन एवं सीसीएल प्रबंधन को सकारात्मक पहल करने को कहा गया है। कहा कि कई स्थानों में जमीन का सत्यापन कराने में देरी के कारण दिक्कत आ रही है। इसलिए जल्द से जल्द विस्थापितों की जमीन का सत्यापन कराया जाएगा।
--सचेत किया कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ : सांसद चौधरी ने लोगों को सचेत किया कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। इसलिए लोगों को सरकारी गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए। केंद्र सरकार टीकाकरण पर जोर दे रही है। लोगों में जागरूकता बढ़ी है तो टीके की मांग भी बढ़ी है। उसी तर्ज पर केंद्र सरकार टीके की आपूर्ति करने में तेजी ला रही है। सभी को टीका लेने की जरूरत है। झारखंड राज्य में चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है। कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने कोरोनाकाल में भरपूर सेवा की है, जिसकी बदौलत कोरोना के प्रचंड वेग पर कुछ हद तक रोक लग पाई है। इसके बावजूद लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
--जनसंवाद कर समस्याओं का कराएंगे समाधान : सांसद चौधरी ने कहा कि 14 जुलाई को वह मकोली स्थित कार्यालय का विधिवत उद्घाटन करेंगे। उस कार्यालय में जनता की सेवा के लिए पूरे सेटअप के साथ सांसद प्रतिनिधि व कर्मचारी मौजूद रहेंगे। वह खुद भी समय-समय पर मकोली कार्यालय में आकर जनता से सीधे संवाद कर समस्याओं का समाधान कराएंगे। मौके पर आजसू पार्टी के नेता काशीनाथ सिंह, दीपक महतो, सुरेश महतो, मंजूर अंसारी, संतोष महतो, महेंद्र चौधरी, अशोक चौहान, यशोदा देवी, समाजसेवी ललन सिंह, सुदर्शन तिवारी व निवर्तमान जिप सदस्य नवीन महतो सहित नरेश महतो, शिवलाल रविदास, प्रेमचंद महतो, सचिन कुमार, वीरू हरि, सूरज पासवान, शिबू महतो, सुरेश महतो, महादेव महतो आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।