खनन विभाग ने जब्त किए बालू लदे दो ट्रैक्टर
नहीं रूक रहा नदियों से बालू का अवैध खनन।

खनन विभाग ने जब्त किए बालू लदे दो ट्रैक्टर
संवाद सहयोगी, बोकारो : सोमवार को खनन निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने छापेमारी अभियान चलाकर दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किया। दोनों ट्रैक्टरों को सेक्टर छह थाना पुलिस के हवाले कर दिया। खनन निरीक्षक ने कहा कि अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर सेक्टर ग्यारह से सेक्टर चार की ओर आ रही थी। इसी बीच सेक्टर छह टीवी टावर के पास दोनों ट्रैक्टर को रोकवाया। वाहन चालक से बालू चालान व कागजात की मांग की। लेकिन वाहन चालक किसी तरह का कागजात नहीं दिखा सके। उन्होंने कहा कि अब शहर में अवैध बालू का संचालन नहीं होगा। इसके लिए छापेमारी अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। नये जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह के आने के बाद पहली बार विभाग फिर से सक्रिय हुआ है।
----------------------------------------
नदियों से हो रहा अवैध ढंग से उठाव :
जिले में नदियों से बालू के खनन पर रोक है। इसके बावजूद भी नदियों से बालू का अवैध खनन जारी है। विभाग के अनुसार कार्रवाई तो हो रही है, लेकिन इसका असर बालू माफियाओं पर नहीं पड़ रहा है। तभी जो अवैध खनन रूकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन दामोदर नदी से अवैध बालू लेकर सैकड़ों ट्रैक्टर शहर बेचने के लिए घुसता है। लेकिन बालू लदे ट्रैक्टरों को खनन विभाग को दिखाई नहीं देता है। विभाग आए दिन छापेमारी अभियान चला रही है। विभाग के अधिकारी अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त भी करते है। लेकिन कुछ देर के लिए। जब्त किए गए ट्रैक्टर मालिकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है। बदले में विभाग के कर्मचारियों के साथ समझौता होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।