Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोमाचंक मुकाबले में द हैमर की टीम को मिली जीत

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 26 Mar 2022 08:45 PM (IST)

    पांच दिवसीय अंतर विभागीय डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन द हैमर ने स्टार वैरियर को छह विकेट से पराजित कर दिया।

    Hero Image
    रोमाचंक मुकाबले में द हैमर की टीम को मिली जीत

    रोमाचंक मुकाबले में द हैमर की टीम को मिली जीत

    संवाद सहयोगी, चंद्रपुरा: डीवीसी प्रबंधन द्वारा स्थानीय फुटबाल मैदान में आयोजित पांच दिवसीय अंतर विभागीय डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन द हैमर की टीम ने स्टार वैरियर की टीम को छह विकेट से पराजित कर दिया। शुक्रवार की संध्या शुरू हुआ मुकाबला बड़ा ही रोमांचक रहा। शुरुआती दौर में स्टार बैरियर की टीम ने छह विकेट खोकर धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 107 रन बनाए। इसके जवाब में द हैमर टीम ने मात्र चार विकेट खोकर 108 रन बना लिये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बल्लेबाज अवधेश शर्मा ने 40 रन बनाकर मैन आफ द मैच के खिताब पर कब्जा जमाया। इससे पहले मैच का शुभारंभ मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रधान अजय कुमार दत्ता ने बैटिंग कर और मुख्य अभियंता सुनील कुमार पांडेय ने बालिंग कर किया। एचओपी ने खेल की महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर हम चंद्रपुरा वासियों को एक सकारात्मक माहौल देना चाहते हैं। अंपायर की भूमिका जसविंदर सिंह और विशाल कुमार ने निभाई। मौके पर उपमुख्य अभियंता सत्येंद्र कुमार शर्मा, कामता प्रसाद, राकेश रंजन, डा. केपी सिंह, दिलीप कुमार, राजीव रंजन सिन्हा, राजीव कुमार, प्रमोद कुमार झा, अजय कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, रवींद्र कुमार, सुभाष दुबे, एमके झा, समीर अखौरी, एमके सिंह, अक्षय कुमार, प्रदीप श्रीवास्तव, सर्वजीत सिंह आदि थे।