Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    bokaro news दंपती ने डिग्री कालेज निर्माण के लिए दान कर दी पांच एकड़ जमीन

    By Jagran NewsEdited By: Gautam Ojha
    Updated: Sun, 02 Oct 2022 11:36 PM (IST)

    शिक्षा मंत्री बोले- समाज को प्रेरणा देने वाला फैसला दंपती के हम व जनता हो गए ऋणी सिर्फ कालेज ही नहीं इलाके में तालाब बनाने के लिए एक एकड़ जमीन देने का दिया आश्वासन। दंपीत का कहना है कि शिक्षा से कोई बच्चा वंचित नहीं रहे इसके लिए उन्होंने ऐसा किया।

    Hero Image
    डिग्री महाविद्यालय के लिए जमीन दान करने की घोषणा करने पर सम्मानित करते शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो।

    संवाद सहयोगी, नावाडीह (बेरमो) : नावाडीह प्रखंड के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रखंड में ही मिले, उनको बाहर न जाना पड़े। उनकी पढ़ाई बाधित न हो, इस मकसद से भलमारा गांव के भुवनेश्वर महतो व उनकी धर्मपत्नी रेशमी देवी ने बड़ा फैसला लिया। रविवार को दुर्गा मंडप परिसर में अपनी पांच एकड़ रैयती भूमि उन्होंने डिग्री कालेज के लिए दान करने की घोषणा कर दी। इस मौके पर मौजूद राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री जगरनाथ महतो ने दोनों का माला पहनाकर स्वागत किया। उनके कदम को समाज के लिए प्रेरणा बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा मंत्री ने कहा कि इलाके के लोगों का वर्षों का सपना महासप्तमी पर मां दुर्गा के आशीर्वाद के रूप में पूरा हो रहा है। डिग्री कालेज के निर्माण को भूमि ही बड़ी बाधा थी। सरकारी भूमि पांच एकड़ उपलब्ध नहीं हो पा रही थी, इसलिए स्वीकृति के बावजूद कालेज निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा था। भुवनेश्वर महतो व रेशमी देवी ने बच्चों के भविष्य के लिए अपनी पांच एकड़ भूमि दान कर दी। उनका यह कदम नावाडीह को शिक्षा का हब बनाने में मददगार होगा। इस दंपती के हम व क्षेत्र की जनता सदा ऋणी हो गए। दीपावली के बाद डिग्री कालेज भवन निर्माण को शिलान्यास कर काम शुरू कराएंगे।

    अब यहां के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए गिरीडीह, धनबाद एवं हजारीबाग जाने की जरूरत नहीं होगी। गरीब किसान व मजदूर के बच्चे भी उच्च शिक्षा हासिल कर सकेंगे। भुवनेश्वर महतो ने महाविद्यालय निर्माण के अलावा तालाब निर्माण के लिए भी एक एकड़ भूमि देने का भरोसा दिया। भलमारा मुखिया मुक्ति देवी, अशोक कुमार महतो, हरेन्द्र महतो, जानकी महतो, मनोज महतो, डेगलाल महतो, तारो महतो, प्रमेश्वर महतो, अजय महतो, नारायण महतो, मुकेश सिंह, चन्द्रदेव महतो, महेश कुमार, पिन्टू सिंह, चोलाराम महतो, भोला महतो आदि थे।