तेनुघाट जेल में से मोबाइल, गांजा बरामद
तेनुघाट/चांपी एसडीएम व एसडीपीओ ने संयुक्त रूप से तेनुघाट जेल में रविवार को अहले सुबह छा
तेनुघाट/चांपी : एसडीएम व एसडीपीओ ने संयुक्त रूप से तेनुघाट जेल में रविवार को अहले सुबह छापेमारी की। एक घंटे की छापेमारी में एक मोबाइल फोन, तीन पुड़िया गांजा, खैनी और नेलकटर बरामद हुआ। लोकसभा चुनाव को देखते हुए पदाधिकारियों ने जेल का औचक निरीक्षण किया।
एसडीपीओ आर रामकुमार ने बताया कि कैदियों के पास किस तरह से गांजा पहुंचता है इसकी सख्ती से जांच कर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि बरामद मोबाइल की जांच की जा रही है। जेल के निरीक्षण के दौरान गेट के शौचालय के पास पुराना मोबाइल फोन, कैदी वार्ड के नजदीक गांजा एवं खैनी छुपाकर रखा गया था। महिला वार्ड से नेलकटर बरामद किया गया है। निरीक्षण में मुख्य रूप से प्रभारी जेल अधीक्षक सह कार्यपालक दंडाधिकारी छविबाला बारला, कार्यपालक दंडाधिकारी छंदा भट्टाचार्य, गोमिया पुलिस निरीक्षक राधेश्याम दास, जेलर देवनाथ राम सहित सशस्त्र बल मौजूद थे।
--------------
जेल की सुरक्षा पर सवाल : तेनुघाट जेल में छापेमारी के दौरान मोबाइल और गांजा मिलने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। कड़ी सुरक्षा के बावजूद जेल में ऐसे सामानों का पहुंचना अपने आप सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है।
जेल के बाहर आने-जाने के दौरान सुरक्षा जवानों द्वारा सघन जांच की जाती है। उल्लेखनीय है कि जेल में कई शीर्ष नक्सली बंद हैं।
------------------------
वर्जन :
निरीक्षण के दौरान मिला सामान जेल के अंदर कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है। इसमें संलिप्त दोषी पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कई दिनों से जेल में कुछ कैदियों द्वारा गड़बड़ी की सूचना मिल रही थी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है, आगे भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी।
प्रेमरंजन, एसडीएम बेरमो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।