'सबको नींद की गोली खिलाकर आओ...', बोकारो में टीचर ने छात्रा का किया यौन शोषण; दूसरी लड़की से कर ली शादी
बोकारो के नावाडीह प्रखंड में एक छात्रा ने शिक्षक पर शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है और नावाडीह थाना में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी शिक् ...और पढ़ें

टीचर ने छात्रा का किया यौन शोषण। (सांकेतिक फोटो)
संवाद सहयोगी, नावाडीह (बोकारो)। नावाडीह प्रखंड के एक स्कूल में कक्षा 12 में पढ़ने वाली छात्रा ने अपने विद्यालय के एक शिक्षक पर शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है।
छात्रा ने बुधवार की शाम नावाडीह थाना में इस बाबत पुलिस से शिकायत की। आरोपित शिक्षक के विवाह कर लेने की सूचना पाकर छात्रा थाना पहुंची थी।
वहीं, आरोपित शिक्षक का कहना है कि छात्रा का आरोप निराधार है। छात्रा का कहना है कि शिक्षक ने उसे मोबाइल फोन दिया था। उसके बाद शिक्षक उससे बातचीत करने लगा। इसके बाद छात्रा शिक्षक के झांसे में आ गई।
छात्रा का आरोप है कि शिक्षक ने एक ओर उससे शादी की बात कही, वहीं दूसरी ओर 13 दिसंबर को किसी अन्य लड़की से बोकारो में शादी कर ली।
छात्रा को जब यह जानकारी मिली तो उसने शिक्षक को फोन किया। तब शिक्षक ने छात्रा को गुमराह करते हुए कहा कि वह अपने घर के लोगों को नींद की गोली खिलाकर बोकारो आए, फिर दोनों विवाह कर लेंगे।
घर के सदस्यों को नींद की गोली खिलाकर जब छात्रा बोकारो गई तो शिक्षक उससे नहीं मिला। इसके बाद छात्रा घर वापस लौट आई। इस दौरान उसके घरवालों की तबीयत बिगड़ गई और उनका अस्पताल में इलाज भी हुआ।
नावाडीह थाना के अवर निरीक्षक बंधन भगत ने बताया कि छात्रा ने शिक्षक पर शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने की शिकायत दी है। मामले की जांच चल रही है और । छात्रा का मोबाइल फोन भी जांच के लिए ले लिया गया है।
इधर, स्कूल के प्राचार्य ने कहा है कि मामले में कितनी सच्चाई है, यह अभी बताया नहीं जा सकता है। उन्होंने ने यह भी खुलासा किया कि विद्यालय के पुस्तकालय में सीसीटीवी नहीं है। इस मामले की जांच रिपोर्ट का अब इंतजार किया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।