बोकारो में छात्रा के साथ टीचर ने की अश्लील हरकत, ग्रामीणों ने कर दी जमकर धुनाई
गोमिया के एक निजी विद्यालय में शिक्षक पर छात्रा के साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ का आरोप लगा है। छात्रा ने अभिभावकों को जानकारी दी जिसके बाद ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया और शिक्षक की पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। अभिभावकों ने आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है।

संवाद सहयोगी, ललपनिया (बेरमो)। गोमिया प्रखंड क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षक के द्वारा गुरु-शिष्या के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है।
शिक्षक पर छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने के साथ गलत नीयत से छूने का आरोप लगाया गया है।
मामले की जानकारी छात्रा ने अपने अभिभावक को दी तो आक्रोशित अभिभावक ग्रामीणों के साथ विद्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा करते हुए आरोपित शिक्षक पर कार्रवाई करने की मांग की।
ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई
गुस्से में आकर ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक की जमकर धुनाई भी कर दी। अभिभावकों ने बताया कि उन्हों छात्राओं ने जानकारी दी कि स्कूल में पढ़ाने वाले बजरंग प्रसाद साहू द्वारा छात्राओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। इसके साथ गलत नीयत से छूने का प्रयास किया जाता है।
ऐसे शिक्षक को विद्यालय से बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि पहले भी कई छात्राओं के साथ ऐसा किया जाता रहा है लेकिन मामला सामने नहीं आ पाता था। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। स्वजनों ने इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
थाना ले आई पुलिस
मामला संज्ञान में आते ही गोमिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शिक्षक को पकड़कर थाना ले गई। अभिभावकों ने आरोपित शिक्षक पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर गोमिया थाना में आवेदन दिया है।
इस संबंध में गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि अभिभावकों के द्वारा दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज कर आरोपित को जेल भेजने का कार्य किया जाएगा। फिलहाल मामले को लेकर जांच की जा रही है। वहीं, शिक्षक ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।