स्वच्छ भारत-निर्मल भारत अभियान का मखौल
सवाल यह है कि कोरोना जैसी घातक बीमारी से जूझते लोगों को जिला प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चलाकर स्वच्छ रहने का आह्वान करता रहा इसके बावजूद यहां साफ-सफाई के प्रति अनदेखी व लापरवाही क्यों बरती जा रही है।
कथारा (बेरमो) : बेरमो प्रखंड की जारंगडीह उत्तरी पंचायत के मुख्य बाजार में स्वच्छ भारत-निर्मल भारत अभियान का मखौल उड़ रहा है। यहां बाजार व आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के लिए सीमेंटेड कूड़ेदान का निर्माण पंचायत के 14वें वित्त आयोग के फंड से कराया गया था। इस उद्देश्य से यहां कूड़ेदान बनवाया गया, आज वह निर्मूल साबित हो रहा है।
स्वच्छ भारत-निर्मल भारत के उद्देश्य से बनवाया गया कूड़ेदान अब सफाई के अभाव में कूड़े-कचरे से पटा है। उसके आसपास गंदगी का अंबार लगा है, जिसके कारण राहगीरों व बाजार आने-जाने वालों को कचरे के अंबार से फैल रही दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। सवाल यह है कि कोरोना जैसी घातक बीमारी से जूझते लोगों को जिला प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चलाकर स्वच्छ रहने का आह्वान करता रहा, इसके बावजूद यहां साफ-सफाई के प्रति अनदेखी व लापरवाही क्यों बरती जा रही है।
इस मामले को लेकर पंचायत के मुखिया व बेरमो प्रखंड के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं, वहीं सीसीएल प्रबंधन की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। दरअसल, यह इलाका सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र की जारंगडीह परियोजना के अंतर्गत है। इसलिए यहां सफाई कराना सीसीएल प्रबंधन का भी दायित्व है। सीसीएल की ओर से वर्तमान समय में सफाई नहीं कराए जाने से यह समस्या यहां उत्पन्न हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।