Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करगली में 8 व 9 अप्रैल को खेल महाकुंभ

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 03 Mar 2019 08:00 AM (IST)

    बोकारो सरकार व सीसीएल की ओर से राज्य में खेलकूद का बेहतर माहौल तैयार किया जा रहा

    करगली में 8 व 9 अप्रैल को खेल महाकुंभ

    बोकारो: सरकार व सीसीएल की ओर से राज्य में खेलकूद का बेहतर माहौल तैयार किया जा रहा है। खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा व संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके तहत राज्य के प्रत्येक जिला से बेहतर प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को चयनित किया जा रहा है। चयनित खिलाड़ियों को निश्शुल्क प्रशिक्षण व अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। ये बातें सीसीएल के असिस्टेंट मैनेजर शैलेश ने कही। चास स्थित परियोजना कार्यालय में बैठक में उन्होंने कहा कि करगली में 8 व 9 अप्रैल को जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। इसमें भाग लेकर खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के लिए चयनित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8 से 12 आयु वर्ग के स्कूली बच्चे लेंगे भाग

    जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलिन टोप्पो ने कहा कि कक्षा तीन से सातवीं में अध्ययनरत 8 से 12 आयु वर्ग के विद्यार्थी इसमें भाग ले सकेंगे। खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के तहत खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया जारी है। सीआरपी अपने क्षेत्र के सभी विद्यालयों से योग्य विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराएंगे। बाद में जरीडीह में बैठक हुई। इस दौरान जरीडीह, कसमार व पेटरवार प्रखंड के सीआरपी को इससे संबंधित जानकारी प्रदान की गई।