Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान क्रेडिट कार्ड आवेदनों के निष्पादन में लाएं तेजी: डीडीसी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 20 Jun 2022 07:53 PM (IST)

    डीडीसी कीर्तिश्री जी ने सोमवार को जिले में किसान क्रेडिट कार्ड शिविर को लेकर बैंक प्रबंधकों एवं जिला समन्वयकों संग बैठक की।

    Hero Image
    किसान क्रेडिट कार्ड आवेदनों के निष्पादन में लाएं तेजी: डीडीसी

    किसान क्रेडिट कार्ड आवेदनों के निष्पादन में लाएं तेजी: डीडीसी

    जागरण संवाददाता, बोकारो: समाहरणालय सभागार में उपविकास आयुक्त कीर्तिश्री जी ने सोमवार को जिले में शुरू होने वाले किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) शिविर को लेकर सभी बैंकों के बैंक प्रबंधकों एवं जिला समन्वयकों के साथ बैठक की। उप विकास आयुक्त ने सभी बैंक प्रबंधकों व जिला समन्वयकों को अपने–अपने बैंकों के सभी शाखा प्रबंधकों के साथ आंतरिक बैठक कर दिए गए निर्देशों को नीचे तक पहुंचाने को कहा। कहा कि अबतक बैंकों का केसीसी आवेदन निष्पादन में प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है। इसको लेकर उन्होंने नाराजगी जताते हुए इसमें अविलंब सुधार लाने को कहा। कहा कि किसानों को केसीसी कार्ड देकर ऋण उपलब्ध कराना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसकी मानीटरिंग स्वयं मुख्यमंत्री कर रहे हैं। इसलिए इसमें अब किसी भी स्तर से कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बैंक प्रबंधकों से कहा कि केसीसी आवेदन के साथ कौन–कौन से दस्तावेज आवश्यक है, उसकी चेक लिस्ट तैयार कराएं। चेक लिस्ट के अनुसार शिविर में आवेदन लेते समय सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न होना सुनिश्चित करने को कहा। ताकि बैंकों को केसीसी आवेदन स्वीकृत करने में कोई परेशानी नहीं हो। चालू वित्तीय वर्ष में शिविर के माध्यम से कुल 50 हजार किसानों को केसीसी कार्ड से ऋण देने का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त करना है। प्रखंडों से बैंक को भेजी जाने वाले आवेदन पर गंभीरता पूर्वक विचार करना है। बेवजह आवेदनों को वापस नहीं लौटाना या रद करना है। उन्होंने 23 जून को सभी प्रखंडों में आयोजित होने वाले केसीसी ऋण वितरण मेगा शिविर को लेकर सभी बैंकों में केसीसी लंबित आवेदन को 22 जून तक निष्पादित करने को कहा। उप विकास आयुक्त ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 23 जून को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में केसीसी ऋण वितरण मेगा शिविर का आयोजन किया जाना है। इसको लेकर विभागीय अधिकारियों व कर्मियों को जरूरी निर्देश दे दिया गया है। चूंकि राज्य से सभी प्रखंडों के लिए तीन–तीन हजार का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसलिए जिले के लक्ष्य (लगभग 30 हजार) को प्राप्त करने के लिए सभी प्रखंडों में अर्हता रखने वाले किसानों से केसीसी आवेदन प्राप्त करने के लिए 21 जून से ही सभी प्रखंडों में शिविर आयोजित किया जाएगा। किसानों से प्राप्त आवेदन को संबंधित बैंकों को भेजा जाएगा। बैंक निश्चित समय के अंदर आवेदनों को निष्पादित करेंगे। अपर समाहर्ता सादात अनवर ने भी बैंक प्रबंधकों को जरूरी दिशा–निर्देश दिया। कहा कि जिला को जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है, उसे पूरा करना है। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, राजस्व शाखा के संजय कुमार सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक व जिला समन्वयक उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें