इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में आइएमए चास की शानदार जीत
आइएमए इंटर डिस्ट्रिक्ट 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आइएमए चास ने आइएमए धनबाद को 24 रन से पराजित कर दिया।

इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में आइएमए चास की शानदार जीत
जागरण संवाददाता, बोकारो: रेलवे स्टेडियम, धनबाद में खेले गए आइएमए इंटर डिस्ट्रिक्ट 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आइएमए चास ने आइएमए धनबाद को 24 रन से पराजित कर दिया। आइएमए धनबाद ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। चास की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 174 रन बनाए। डा. पी कुणाल ने सर्वाधिक 79 रन की पारी खेली। डा. अनुराग ने 30, डा. निरंजन ने 16 रन का योगदान किया। धनबाद की तरफ से डा. आमिर ने सर्वाधिक चार विकेट, डा. नौशाद ने दो और डा. सूरज ने एक विकेट लिया। जवाब में धनबाद की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 150 रन बनाए। डा. इंदर ने सर्वाधिक नाबाद 43, डा. ऋतुराज ने 41 एवं डा. आमिर ने 29 रन का योगदान दिया। डा. संतोष ने 16 रन देकर तीन एवं डा. निरंजन ने एक विकेट लिया। डा. संतोष को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, डा. इंदर को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और डा. कुणाल को मैन आफ द मैच का खिताब मिला। आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डा. एके सिंह ने पुरस्कार वितरण किया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मौके पर मुख्य रूप से आइएमए चास के अध्यक्ष डा. रणधीर सिंह उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।