Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइमन व हेमलाल ने झामुमो छोड़ा तो जनता ने उन्हें छोड़ दिया : शिबू

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Wed, 01 Feb 2017 06:51 AM (IST)

    झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि साइमन मरांडी व हेमलाल मुर्मू ने झामुमो छोड़ा तो जनता ने उन्हें छोड़ दिया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    साइमन व हेमलाल ने झामुमो छोड़ा तो जनता ने उन्हें छोड़ दिया : शिबू

    जागरण संवाददाता, बोकारो। झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि साइमन मरांडी व हेमलाल मुर्मू ने झामुमो छोड़ा तो जनता ने उन्हें छोड़ दिया। उनकी समझ में था कि हम लोग झामुमो छोड़ देंगे तो पार्टी का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उनके जाने के बाद भी जनता ने झामुमो का साथ नहीं छोड़ा। अब साइमन व हेमलाल सोचें कि उन्हें कहां जाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा करती है शहीदों के नाम पर राजनीति : झामुमो

    जागरण से विशेष बातचीत में उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात स्पष्ट रूप से रखी। सीएनटी पर उन्होंने कहा कि इस एक्ट के चलते ही आदिवासी जमीन का मालिक है, वरना कब का आदिवासी जमीन विहीन हो जाता। आदिवासियों से अपील है कि वे सीएनटी के पक्ष में उतरे और बदलाव का विरोध करें। कहा कि झारखंड का निर्माण झारखंड के लोगों के लिए हुआ था। केवल शिक्षा का प्रसार हो जाए तो झारखंड का 80 प्रतिशत विकास अपने-आप हो जाएगा।

    उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज जिस दिन शराब की बोतल फेंककर अपने बच्चों के हाथ में किताब पकड़ा देगा, उसी दिन से उसकी दशा सुधरने लगेगी। विधानसभा में जारी गतिरोध के बारे में उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के तानाशाही रवैया के कारण गतिरोध है। यदि विपक्ष की जायज मांग को मान लिया जाय तो सारा गतिरोध समाप्त हो जाएगा। यदि पूरा विपक्ष एकजुट होकर एक मांग कर रहा है तो सरकार को रास्ता निकालना चाहिए। महाजनी प्रथा पर उन्होंने कहा कि इसे समाप्त करने के लिए झामुमो ने आंदोलन की शुरुआत की थी। झामुमो के आंदोलन से ही महाजनी प्रथा तीस वर्ष पहले समाप्त हो चुकी थी।

    झामुमो विधायकों ने किया बजट का बहिष्कार