Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे साइडिंग पर दिनदहाड़े चलीं गोलियां, रंगदारी के लिए ट्रैक्टर चालक को मारी गोली, थमाया 'मौत का पर्चा'

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 03:57 PM (IST)

    बोकारो के चास थाना इलाके में बाइक सवार अपराधियों ने ट्रैक्टर चालक जादू सहिस को गोली मारकर घायल कर दिया। हमलावरों ने मौके पर एक पर्चा भी छोड़ा जिस पर रंगदारी की धमकी लिखी थी। घायल चालक को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम (SIT) का गठन किया है।

    Hero Image
    बोकारो में फिर सिर उठा रंगदारी का जिन्न।

    जागरण संवाददाता, बोकारो। चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र का शांत बांधडीह रेलवे साइडिंग सोमवार को उस समय गोलियों की आवाज से गूंज उठा, जब बाइक सवार दो अपराधियों ने एक ट्रैक्टर चालक को दिनदहाड़े गोली मार दी। इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। पुलिस इस मामले की जाँच में जुट गई है, जिसे सीधे तौर पर रंगदारी से जोड़कर देखा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे हुई वारदात

    पांच गोलियां दागने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए, लेकिन उन्होंने पीछे एक खौफनाक सुराग छोड़ा है। एक हाथ से लिखा हुआ पर्चा, जिस पर सीधे-सीधे धमकी दी गई है। यह पर्चा अब पुलिस के लिए अहम सबूत बन गया है। इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए ट्रैक्टर चालक की पहचान पाठकडीह निवासी जादू सहिस के रूप में हुई है। जिसे तुरंत बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। पुलिस के अनुसार जादू सहिस अपने ट्रैक्टर से मिट्टी उतारकर जाने की तैयारी में थे, तभी अपराधियों ने उसे रोका और पर्चा थमाकर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली लगी, जिससे वह गिर पड़े।

    पर्चे में क्या लिखा है?

    पुलिस को मिला यह पर्चा रंगदारी रैकेट की ओर साफ-साफ इशारा करता है। इस पर लिखा है, "महूदा-मोहुदीह EN के अंतर्गत आने वाला कोई भी ट्रेडर बिना बात किए जो भी ठेकेदार डालेगा, उसका अंजाम यहीं होगा। पर्चे के नीचे 'त्यागी जी' लिखा हुआ है। यह धमकी भरे लहजे वाला संदेश साफ बताता है कि अपराधी इलाके में काम करने वाले व्यापारियों और ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने की फिराक में हैं और उनके नेटवर्क में दखलअंदाजी करने वालों को चेतावनी दे रहे हैं।

    बोकारो में पहले भी रंगदारी गैंग सक्रिय रहे हैं, जो खनन और निर्माण से जुड़े काम करने वालों को निशाना बनाते रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर उन पुराने दिनों की याद दिला दी है।

    पुलिस ने गठित की SIT

    इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बोकारो के एसपी हरविंदर सिंह ने तत्काल एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। इस टीम का नेतृत्व एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह कर रहे हैं। एसपी ने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह मामला रंगदारी से संबंधित है या फिर व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता का। हालांकि पर्चे की बरामदगी से रंगदारी का एंगल सबसे मजबूत दिखाई दे रहा है।

    पुलिस ने पर्चे की लिखावट और घटनास्थल पर मौजूद अन्य सबूतों के आधार पर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। एसपी ने उम्मीद जताई है कि बहुत जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग पुलिस से सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील कर रहे हैं।