सजना है मुझे, सजना के लिए
जागरण संवाददाता बोकारो स्वंयसेवी संस्था मृणालिका सपनों की उड़ान का भव्य सावन मिलन समारोह

जागरण संवाददाता, बोकारो : स्वंयसेवी संस्था मृणालिका सपनों की उड़ान का भव्य सावन मिलन समारोह सिटी सेन्टर स्थित सेलिब्रेशन बैंक्वेट हाल में हुआ। तकरीबन 50 महिलाओं ने प्रतिस्पद्र्धाओं में हिस्सा लिया। इस अवसर पर कई तरह की प्रतियोगिताएं हुईं। अध्यक्ष मंजु शरण और कोषाध्यक्ष करुणा सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता दो वर्ग में हुई। संरक्षक एएस गंगवार ने सभी को अपनी शुभकामनाएं दी और भविष्य इस तरह के आकर्षक कार्यक्रम और भी करने की सलाह दी।
रोमांचक मुकाबले में सोनी को सावन क्वीन और मिली मणि को प्रथम रनर अप बनीं। वरीय दल में सावन क्वीन अमिता झा बनीं। सौंदर्य व परिपूर्ण सजावट का पुरस्कार रीतू सिंह को मिला। मुख्य अतिथि नीना नारायण, विशिष्ठ अतिथि श्रीला लाल, डा. रचना अग्रवाल, संस्थापक सदस्य किशु सिंह उपस्थित थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।