Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेल का कैश कलेक्शन लक्ष्य के पार, बीएसएल नंबर वन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 01 Sep 2021 06:19 PM (IST)

    सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी इस्पात कंपनी स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड सेल ने अगस्त में न सिर्फ रिकार्ड कैश कलेक्शन किया है। बल्कि लक्ष्य से 1200 कर ...और पढ़ें

    Hero Image
    सेल का कैश कलेक्शन लक्ष्य के पार, बीएसएल नंबर वन

    सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी इस्पात कंपनी स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड सेल ने अगस्त में न सिर्फ रिकार्ड कैश कलेक्शन का टारगेट पूरा किया। बल्कि तय लक्ष्य से 1200 करोड़ रुपये ज्यादा नकद संग्रह कर कर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मानसून व कोरोना काल के बावजूद कंपनी के तय लक्ष्य 85.49 सौ करोड़ रुपये के सापेक्ष बेहतर कारोबार करते हुए 97.80 सौ करोड़ रुपये कैश कलेक्शन के मद में जुटा लिया है। इसमें सबसे बड़ी भागीदारी बोकारो इस्पात संयंत्र की है, जिसने तैयार माल की बिक्री व आपूर्ति कर नकद संग्रह के मद में 2792.86 करोड़ रुपये जुटाया है। हालांकि भिलाई इस्पात संयंत्र भी नकद संग्रह के मामले में बोकारो इस्पात संयंत्र से कम नहीं रहा। कैश कलेक्शन में भिलाई ने बेहतर कारोबार कर 2,275.12 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया है। वहीं, बर्नपुर व दुर्गापुर इस्पात संयंत्र ने लंबे समय के बाद बेहतर कारोबार कर कैश कलेक्शन में अपनी साख को फिर से बरकरार रखा है। बता दें कि बीते माह सेल प्रबंधन बाजार में इस्पात की बढ़ती मांग को देखते हुए एचआर क्वायल व सीआर क्वायल के मूल्यों में वृद्धि कर दिया था। अगस्त में रिकार्ड कैश कलेक्शन को देखते हुए प्रबंधन फिर से उत्पादित सामग्री के मूल्यों में बढ़ोत्तरी के लिए रणनीति तैयार कर रही है। सेल प्रबंधन ने घरेलू माल की बिक्री कर 8831.62 करोड़ रुपये तथा निर्यात कर 949.23 करोड़ रुपये जुटाया है। जबकि कंपनी का कुल कैश कलेक्शन 9,780.85 करोड़ रुपये का हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ------

    - कहां हुआ कितना कैश कलेक्शन 1. बोकारो इस्पात संयंत्र - 2,792.85 करोड़

    2. भिलाई इस्पात संयंत्र - 2,275.12 करोड़

    3. राउरकेला इस्पात संयंत्र - 2,272. 16 करोड़

    4. बर्नपुर इस्पात संयंत्र - 1,085.52 करोड़

    5. दुर्गापुर इस्पात संयंत्र -1,043.24 करोड़

    6. सलेम इस्पात संयंत्र - 232.02 करोड़

    7. एलाय इस्पात संयंत्र - 26.03 करोड़

    8. भद्रावती इस्पात संयंत्र - 26.03 करोड़