सेल के बाजार पर कोरोना का साया, कम हुआ कैश कलेक्शन
- प्रबंधन ने बढ़ाए इस्पात के दाम स्ट्रक्चरल प्रोडक्ट पर ज्यादा फोकस किया है। ताकि मई में हुए घाटे से उबर सके। जागरण संवाददाता बोकारो ...और पढ़ें

- प्रबंधन ने बढ़ाए इस्पात के दाम, स्ट्रक्चरल प्रोडक्ट पर ज्यादा फोकस
जागरण संवाददाता, बोकारो: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड 'सेल' मुख्यालय से मई में सभी इकाई को दिए गए कैश कलेक्शन लक्ष्य को हासिल करने में बोकारो इस्पात संयंत्र अव्वल रहा। जबकि, बीते माह से नकद संग्रह में नंबर वन भिलाई इस्पात संयंत्र दूसरे नंबर पर खिसक गया। सेल मुख्यालय मई में सभी इकाई को आठ हजार करोड़ रुपये का लक्ष्य नकद संग्रह के मद में दिया था, जिसे सभी छोटी-बड़ी यूनिट मिलकर मात्र 62 सौ करोड़ रुपये ही हासिल कर सकीं। इसका मुख्य कारण देश के अलग-अलग राज्य में लगे लॉकडाउन को माना जा रहा है। लॉकडाउन के चलते आर्थिक गतिविधियों का असर सेल के व्यापार पर भी पड़ा, जिसके कारण कंपनी इस माह नकद संग्रह में अपने तय लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकी। हालांकि, अब जैसे-जैसे देश में कोरोना का खतरा कम हो रहा है तो कई राज्यों में आर्थिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में सेल प्रबंधन जून में बेहतर कैश कलेक्शन के लिए इस्पात बाजार में स्ट्रक्चरल प्रोडक्ट की डिमांड पर पूरा फोकस कर रहा है। सेल ने मई में घरेलू कारोबार से 5785.35 करोड़ रुपये तथा निर्यात से 475.86 करोड़ रुपये अर्जित किया है। जबकि कंपनी का कुल कैश कलेक्शन 6,261.21 करोड़ रुपये हुआ है।
--
- कहां कितना हुआ कैश कलेक्शन :
1. बोकारो इस्पात संयंत्र 2,041.12 करोड़
2. राउरकेला इस्पात संयंत्र 1506.09 करोड़
3. भिलाई इस्पात संयंत्र 1,468.60 करोड़
4. इस्को-बर्नपुर इस्पात संयंत्र 404.79 करोड़
5. दुर्गापुर इस्पात संयंत्र 710.73 करोड़
6. सलेम इस्पात संयंत्र 89.23 करोड़
7. एलॉय इस्पात संयंत्र 23.48 करोड़
8. विश्वेश्वरैया आयरन इस्पात संयंत्र 17.17 करोड़

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।