Bokaro news: तेज रफ्तार ट्रक ने चार भैंसों को कुचला, ग्रामीणों ने मचाया हंगामा तो 6 घंटे तक रहा सड़क जाम
बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो में एक अज्ञात ट्रक ने चार मवेशियों को कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय नेता मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। पशु विभाग ने मुआवजे का आश्वासन दिया। सड़क जाम छह घंटे तक चला।
संवाद सहयोगी, फुसरो। बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो-कथारा मुख्य मार्ग के करगली तीन नंबर हीरक रोड के समीप शनिवार की अहले सुबह अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से चार मवेशियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग जुटे और मुख्य मार्ग को जाम करते हुए ट्रांसपोर्टिंग वाहनों का परिचालन ठप कर दिया। उक्त भैंस करगली तीन नंबर निवासी पंकज यादव एवं उनके छोटे भाई की थी।
सूचना पर बेरमो थाना प्रभारी रोहित सिंह नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सत्येंद्र यादव घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से मामले की जानकारी ली। भैंस मालिक पंकज यादव ने बताया कि बारिश के कारण खटाल में कीचड़ हो गया है, जिसके कारण भैंसों को शाम में चारा खिलाकर शेड के नीचे बैठाकर छोड़ दिया था।
छह घंटे तक रहा सड़क जाम, वाहनों की लगी लंबी लाइन
बताया कि अहले सुबह स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी मिली तो आकर देखा कि उनकी चार भैंसें मृत अवस्था में सड़क के बीच पड़ी थीं। लोगों ने बताया कि दो भैंस गर्भवती थी। चारों भैंस की कीमत लगभग दो लाख रुपये होगी।
लगभग छह घंटे बाद सड़क जाम को हटाया गया। इस दौरान वाहनों की लंबी लाइन लग गई। घटना की जानकारी पाकर पशु विभाग के चिकित्सक डा सुजाता मुखर्जी घटनास्थल पर पहुंचकर मवेशियों की फोटोग्राफी कराई।
उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने की पहल की जाएगी। वहीं जाम में फंसे वाहन चालकों ने भी मवेशी पालकों से अपील की वे खुले में अपने मवेशियों को सड़कों पर न छोड़ें। इससे मवेशियों का नुकसान तो होता ही है, इसके साथ वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
सड़क पर ब्रेकर नहीं होने से आए दिन होते रहते हादसे
नगर के पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि तेज रफ्तार वाहनों के परिचालन पर अंकुश लगाने के लिए सड़क पर ब्रेकर का निर्माण कराया जाएगा ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो। उन्होंने बेरमो अंचलाधिकारी संजीत सिंह से पीड़ित को सरकारी मुआवजा दिलाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि पीड़ित भैंस का दूध बेचकर अपना एवं अपना परिवार का भरणपोषण करता था। इधर बेरमो थाना पुलिस दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रकों को पकड़ने के लिए सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। मौके पर अरुण सिंह, राजीव सिंह, विकास सिंह, रविकांत सिंह, धनंजय यादव आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।