अग्रसेन महाराज के मार्ग पर चलने का संकल्प
संवाद सहयोगी करगली (बेरमो) फुसरो के अग्रसेन भवन में शनिवार को अग्रवाल समाज के लोगों ने अ
संवाद सहयोगी, करगली (बेरमो) : फुसरो के अग्रसेन भवन में शनिवार को अग्रवाल समाज के लोगों ने अग्रोहाधाम के राजा अग्रसेन महाराज की 5144 वीं जयंती मनायी गयी। इस उपलक्ष्य में अग्रसेन स्मृति ट्रस्ट की ओर से यहां आयोजित समारोह में उपस्थित लोगों ने बताया कि कोरोना के कारण इस बार सादगी से कार्यक्रम किया गया। पुजारी संतोष दीक्षित ने पूजा करायी। पूजा में मुख्य यजमान के रूप में दामोदर अग्रवाल ने भाग लिया। उसके बाद लोगों ने महाराज अग्रसेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि अग्रसेन महाराज अग्रोहाधाम के राजा थे। अग्रवाल समाज के लोग उनके वंशज हैं। भगवान श्रीराम की चौतीसवीं पीढ़ी यानी द्वापर युग के अंतिम काल में महाराज अग्रसेन का जन्म हुआ था। वे न केवल एक प्रतापी राजा थे, बल्कि क्षमता, ममता व समता की प्रतिमूर्ति भी थे। भारत सरकार की ओर से महाराजा अग्रसेन के सम्मान में 24 सितंबर-1976 को डाक टिकट जारी किया गया था। उसके बाद 1995 में भारत सरकार ने दक्षिण कोरिया से 350 करोड़ रुपये में एक विशेष तेल वाहक जहाज खरीदा था, जिसका नाम महाराजा अग्रसेन रखा गया था। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग-10 का नाम महाराजा अग्रसेन रोड रखा गया है। ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज के लोग अग्रसेन महाराज के बताए मार्ग पर चलने की सीख अपने बच्चों को देते हैं। महाराज अग्रसेन ने जो एकता एवं भाईचारे का पाठ पढ़ाया, उसे आत्मसात करना है। यहां मौजूद लोगों को मास्क दिया गया। उसके बाद दीप जलाकर सुख-समृद्धि की कामना की गई। मौके पर महेंद्र भगानिया, सुभाष केजरीवाल, श्यामसुंदर जैन, शिव कुमार मेहरिया, दिलीप गोयल, प्रेमराज गोयल, आनंद गोयल, श्यामलाल गोयल, महेंद्र खेमका, द्वारिका प्रसाद अग्रवाल, पिटू राइका, चिरंजीव मित्तल, नेमीचंद अग्रवाल, पंकज मितल, सोनू अग्रवाल, दीपक अग्रवाल आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।