Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेरमो कोयला क्षेत्र में सभी यूनियनों से आगे है राकोमसं

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 25 Dec 2021 04:46 PM (IST)

    करगली (बेरमो) राकोमसं का मिलन समारोह शुक्रवार को ढोरी पांच नंबर स्थित कार्यालय परिसर

    Hero Image
    बेरमो कोयला क्षेत्र में सभी यूनियनों से आगे है राकोमसं

    करगली (बेरमो) : राकोमसं का मिलन समारोह शुक्रवार को ढोरी पांच नंबर स्थित कार्यालय परिसर में समाप्त हुआ। राकोमसं के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि अभी मेरे पास तीन वर्ष का समय है। इस दौरान जनता तथा मजदूरों के सभी कार्यों को पूरा करना है। एक-एक पदाधिकारी व सदस्यों को अहम भूमिका निभाते हुए जनहित में काम करने की जरूरत है। जहां दिक्कत हो हमसे संपर्क करें। जनहित व मजदूर हित में कार्य करेंगे तो लोग खुद ही हमलोगों के साथ जुड़ेंगे। वर्तमान में राकोमसं बेरमो कोयला क्षेत्र में सभी यूनियनों से आगे है। इसे और आगे ले जाने के लिए मजदूर हित में काम करना ही मूल मंत्र है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा, बिदेश्वरी दुबे तथा राजेंद्र बाबू ने अपने खून पसीने से बेरमो को सींचा है। यही कारण है कि यहां की जनता व मजदूर जागृत हैं। कहा श्रम मंत्रालय से इंटक को हरी झंडी मिल चुका है। कोर्ट का फैसला भी बहुत हद तक अपने पक्ष में आ रहा है। संभवत: नए वर्ष के जनवरी में ही हमलोगों को कोल इंडिया सहित इसकी अनुषंगी इकाइयों में बैठने का आदेश आ जाएगा। इस दौरान ढोरी खास के मनोज ठाकुर के नेतृत्व में घनश्याम सिंह, शिवनंदन नोनिया, यमुना प्रसाद सहित कई अन्य लोग राकोमसं में शामिल हुए। मौके पर सीसीएल रीजनल अध्यक्ष गिरिजाशंकर पांडेय, हरेंद्र सिंह, शिवनंदन चौहान, गणेश मल्लाह, श्रीकांत मिश्रा, राजेश्वर सिंह, मुरारी सिंह, मनोज ठाकुर, शिवशंकर ठाकुर, जयराम सिंह, नारायण महतो, चंदन कुमार, ललन रवानी, प्रदीप सिंह, कृष्णा गोप, रमेश मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner