Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोकारो थर्मल में चार घंटों तक ठप रहा रेल परिचालन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 21 Sep 2018 07:26 PM (IST)

    संवाद सूत्र, बोकारो थर्मल (बेरमो) : बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन में रेलवे की ओर से लगभग एक

    Hero Image
    बोकारो थर्मल में चार घंटों तक ठप रहा रेल परिचालन

    संवाद सूत्र, बोकारो थर्मल (बेरमो) : बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन में रेलवे की ओर से लगभग एक करोड की लागत से बनाए जा रहे फूट ओवरब्रिज के ऊपर शुक्रवार को लोहे का गार्डर लगा कर उसे सेट किया गया। इस कार्य के दौरान शुक्रवार की दोपहर एक बजे से लेकर संध्या चार बजे तक (चार घंटा) तक बोकारो थर्मल रूट से गुजरने वाली सभी ट्रेनों व मालगाड़ियों का परिचालन ठप कर दिया गया। गार्डर लोड व से¨टग करने हेतु एक बड़ा सहित तीन छोटे क्रेन लगाए गए थे। आरईएल कंपनी के मुख्य इंचार्ज रंजीत कुमार, प्रशासनिक पदाधिकारी दीपक कुमार, योजना प्रबंधक रोहन चौबे सहित महावीर कंस्ट्रक्शन के शेखर प्रजापति आदि ने बताया कि फूट ओवरब्रिज निर्माण कार्य में लगभग 125 टन स्टील सहित लोहा का एंगल व रड का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह ओवरब्रिज काफी मजबूत व टिकाऊ होगा। साथ ही रेल यात्रियों के लिए सुविधा दायक होगा। बता दें कि बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन में ओवरब्रिज नहीं रहने के कारण यात्रियों को ट्रेन चढ़ने और उतरने में काफी परेशानी होती थी। साथ ही अधिकारियों ने यह भी बताया कि जारंगडीह से गोमिया तक रेल दोहरीकरण कार्य भी तेज गति से चल रहा है। अक्टूबर माह के अंत तक फूट ओवर ब्रिज कार्य पूर्ण कर इसे यात्रियों के लिये खोल दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें