बीएसएल के पांच स्कूलों की कमान संभालेंगे निजी संस्थान
बोकारो: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की इकाई बोकारो इस्पात संयंत्र के पांच, भिलाइ
बोकारो: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की इकाई बोकारो इस्पात संयंत्र के पांच, भिलाई इस्पात संयंत्र के पांच और इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर के दो विद्यालयों को लीज कम लाइसेंस पर देने की कवायद है। सत्र 2018-19 प्रारंभ होने के पहले इन विद्यालयों को निजी शिक्षा संस्थानों को सौंपने की योजना है। इसके लिए सेल प्रबंधन ने टेंडर निकाला है। इन विद्यालयों को लीज कम लाइसेंस पर देने के बाद इनकी कमान निजी संस्थानों के हाथों में होगी। निविदा की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है।
सेल के विद्यालयों को लीज कम लाइसेंस पर लेने के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। कोई भी एनजीओ या ट्रस्ट इन विद्यालयों को संचालित करने के लिए ले सकते हैं जिन्हें कम से कम तीन वर्ष तक एक हजार विद्यार्थियों के साथ स्कूल चलाने का अनुभव हो। किसी एक टाउनशिप में स्कूल लेने के लिए 10 हजार रुपये, दो टाउनशिप में स्कूल लेने के लिए 20 हजार और तीन टाउनशिप के लिए 30 हजार रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे। एक स्कूल के लिए 10 लाख रुपये का डीड बांड जमा करना होगा। संस्थानों को स्कूल यथावत स्थति में दिया जाएगा। स्कूल प्रबंध समिति में सेल के दो नामित अधिकारी रहेंगे। प्रबंध समिति की किसी भी बैठक में कम से कम एक अधिकारी की उपस्थिति जरूरी होगी।
-----------
इन विद्यालयों को दिए जाएंगे लीज पर
बीएसएल के बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंड्री स्कूल तीन, बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंड्री स्कूल नौ ई, बोकारो इस्पात विद्यालय 11 डी, बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंड्री स्कूल आठ बी व बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंड्री स्कूल दो सी को लीज कम लाइसेंस पर दिया जाएगा। भिलाई स्टील प्लांट के हायर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर आठ, गर्ल्स हायर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर पांच, इंग्लिश मीडियम मिडिल स्कूल सेक्टर चार, हाई स्कूल हीरी माइंस व हाई स्कूल नंबर टू राजहारा माइंस के अलावा ईस्को स्टील प्लांट बर्नपुर के छोटो दिगाहारी विद्यापीठ व बर्नपुर ब्वायज हाई स्कूल सूची में शामिल है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।