'शट अप...विधायकी जेब में रखते हैं', कब्जा हटाने पहुंची पुलिस को देख भड़क उठे जयराम; प्रभारी से हो गई तू तू मैं मैं
Jharkhand News In Hindi बोकारो के मकोली में पुलिस ने क्वार्टर पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने के लिए कार्रवाई की लेकिन इस दौरान डुमरी विधायक जयराम महतो और थाना प्रभारी के बीच जमकर बहस हुई। यह घटना अवैध कब्जे की बढ़ती समस्या को दर्शाती है जिसमें लोग कानूनी मालिकों की अनुमति के बिना जमीन पर कब्जा कर लेते हैं।

जागरण संवाददाता, बोकारो। बोकारो के मकोली में पुलिस क्वार्टर पर किए कब्जा को हटाने पहुंची थी। इस दौरान जेएलकेएम अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर बहसबाजी हुई। घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। पुलिस के साथ हुई बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है।
चंद्रपुरा थाना क्षेत्र की सेंट्रल कॉलोनी मकोली में बुधवार देर रात करीब 12 बजे जेएलकेएम कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। अहले सुबह तीन बजे तक भी यहां पुलिस कर्मियों के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा। पूरा विवाद सीसीएल के क्वार्टर पर कब्जा को लेकर हुआ।
यहां जयराम महतो क्वार्टर के बाहर सड़क पर ही वाहन के ऊपर तकिया, कंबल लेकर लेट गए और पुलिस को चुनौती देते रहे। वीडियो में देखा जा रहा है कि जयराम महतो थाना प्रभारी से यह पूछ रहे हैं कि इतनी पुलिस यहां क्यों आई है। इस दौरान, उनके तेवर भी सख्त होते हैं।
यहां तक कि वीडियो में जयराम पुलिस अधिकारी के साथ गाली-गलौज तक की भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, वीडियो की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है।
2 बजे कोई विधायक आता है क्या- जयराम
वीडियो के अनुसार, जयराम थाना प्रभारी से कहते हैं कि मुझे मत समझाओ, एकदम चुप हो जाओ, हम विधायकी जेब में रखते हैं। जयराम महतो इन जैसे मामलों के लिए अकेले ही काफी है। 2 बजे कोई विधायक आता है क्या। हम चाहते हैं कि पुलिस हमें मारे, इसके बाद इन्हें सब कुछ पता चल जाएगा।
बहस के बीच, पुलिस अधिकारी जयराम से कहते हैं कि आप इस विषय पर एसडीओ साहब से बात कर लीजिए तो इसके जवाब में जयराम कहते हैं कि मुझे किसी से बात नहीं करनी है। हम चाहते हैं कि आप लोग जलियांवाला बाग बना दीजिए, जमकर हम सभी पर गोली बरसाइए। हम इसी के लिए यहां आए हैं।
ये है पूरा मामला
- दरअसल हुआ यह कि बुधवार शाम को जेएलकेएम के कुछ कार्यकर्ताओं ने सीसीएल के डी-2 क्वार्टर पर जेएलकेएम का झंडा, बैनर, कुर्सी व दर्री आदि लगातकर कब्जा जमा लिया।
- जिस वक्त विधायक महतो के समर्थक क्वार्टर पर कब्जा जमा रहे थे, उस दौरान सीसीएल में कार्यरत प्रबंधन प्रशिक्षु (एमटी) आयुष्मान कुमार क्वार्टर पर ही मौजूद थे।
- इसकी सूचना मिलने पर सीआइएसएफ के जवान क्वार्टर खाली कराने पहुंचे और उन्हें निकालने का काफी प्रयास किया। लेकिन विधायक समर्थक क्वार्टर नहीं खाली करने पर अड़े रहे। मामला बिगड़ता देख बेरमो, चंद्रपुरा, गांधीनगर व नावाडीह थाना के थाना प्रभारी पहुंचे और मोर्चा को संभाला।
- कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना विधायक जयराम महतो को दी, जिसके बाद रात करीब दो बजे डुमरी विधायक जयराम महतो वहां पहुंचे। इस दौरान बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह सहित अन्य कर्मियों से उनकी जमकर बहस हुई।
पुलिस कर्मियों के साथ घंटों तक हॉट टॉक हुई
पुलिस जहां शांतिपूर्ण तरीके से अवैध कब्जा किए गए क्वार्टर को खाली करने की मांग कर रही थी, वहीं विधायक जयराम महतो ने पुलिसकर्मियों को ही चोर, बदमाश कहते हुए काफी देर तक बुरा भला कहते रहे और क्वार्टर नहीं खाली करने पर अड़े रहे।
जयराम की पुलिस कर्मियों के साथ घंटों तक हॉट टॉक हुई। इधर, ढोरी प्रबंधन का कहना है कि उक्त क्वार्टर सीसीएल में एमटी के पद पर कार्यरत विनय वर्मा, राहुल राज व पदुमन कुमार के नाप पर आवंटित है। इस दौरान भारी संख्या में जेएलकेएम कार्यकर्ता पहुंच गए और पूरा मकोली कालोनी छावनी में तब्दिल रही।
जयराम महतो का कहना था कि सीसीएल के हजारों क्वार्टरों पर अवैध तरीके से बाहर के लोग रह रहे हैं, उन्हें भी खाली कराएं तभी इस क्वार्टर को खाली किया जाएगा। इस दौरान जयराम ने पुलिसकर्मियों के साथ सीसीएल जीएम व अन्य अधिकारियों को भी चोर कहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।