Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोकारो में चोरों का सरगना मछलीवाला गिरफ्तार, रात नहीं दिन के उजाले में करता था चोरी

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 05:39 AM (IST)

    बोकारो पुलिस ने दिन में ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन चोरी करते थे और दो चोरी का सामान खरीदते थे। पुलिस ने इनके पास से नकदी सोना चांदी और चोरी के औजार बरामद किए हैं। गिरोह का सरगना राजू अंसारी है जिस पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं।

    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में चोर। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, बोकारो। पुलिस ने दिन के उजाले में बंद घरों का ताला तोड़ नकदी-गहने उड़ाने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने दबोचा है। गिरफ्तार आरोपितों में तीन चोरी करते थे तो दो चोरी का सामान खरीदते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह जानकारी एसपी हरविंदर सिंह ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में दी। बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में बागदीगी भुलन बरारी जोरापोखर धनबाद निवासी 48 वर्षीय राजू अंसारी उर्फ मछलीवाला उर्फ अब्दुल हक, 33 वर्षीय फैयाज अंसारी उर्फ गुड्डू अंसारी, बरारी मस्जिद के पास रहने वाला 42 वर्षीय आबिद अंसारी उर्फ धन्नू निवासी अपने कुछ अन्य साथियों के साथ आकर चोरी करते थे।

    इस चोर गिरोह से 29 वर्षीय डिगवाडीह 12 नंबर जोरापोखर धनबाद निवासी राहुल कुमार बर्मा और झरिया सेनापट्टी पोदारपारा निवासी 35 वर्षीय रवि रंगराव शिंदे चोरी का सामान खरीदते थे।

    पुलिस ने इनकी निशानदेही पर तीन लाख छह सौ रुपये नगदी के अलावा 97 ग्राम सोना, एक किलो गलाया गया चांदी का ईंट, दो बाइक, सोने को गलाने वाला दो गैस सिलेंडर, सात मोबाइल, ताला तोड़ने का औजार बरामद किया है।

    एसपी ने बताया कि इस गिरोह का सरगना राजू अंसारी उर्फ मछलीवाला है। इनके खिलाफ धनबाद के अलावा बोकारो व पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में चोरी के पचास मामले दर्ज हैं।

    इसके सहयोगी फैयाज अंसारी उर्फ गुड्डू अंसारी पर चोरी के 25 मामले इन्हीं शहरों में दर्ज हैं। बीते कुछ दिन पहले ही चोरी करने वाले आरोपित जेल से जमानत पर बाहर निकले थे।

    गोमिया के स्वांग इलाके में चोर एक आवास का ताला तोड़ने के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में इन्हें दबोच लिया गया। एसपी ने बताया कि लंबा आपराधिक इतिहास इन चोरों का है।

    पुलिस इस बार एक विशेष टीम लगाकर पूरे मामले का वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कराएगी और यह कोशिश होगी कि आरोपितों को सजा मिले। बालीडीह के रेलवे कालोनी अभिमन्यू सिंह, परिक्षित मंडल समेत तीन घरों का ताला इस गिरोह ने तोड़ा था।

    दिन के उजाले में सरकारी कर्मियों के आवासों को बनाते हैं निशाना

    एसपी ने बताया कि शातिर चोर गिरोह की रात में पुलिस की सक्रियता की वजह से अपना ट्रेंड बदल दिए हैं। दिन के उजाले में यह गिरोह घरों का रेकी करता है। सरकारी कर्मियों के रहने वाले आवास की रेकी करने के बाद जब घर के मालिक ताला बंद कर ड्यूटी चले जाते थे तो यह लोग घरों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देकर बाइक से भाग निकलते थे।

    हर समय और हर जगह पर पुलिस नहीं रह सकती है। ऐसे में सोसाइटी के लोगों से सजग रहकर संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील है। बगैर जन सहयोग के पुलिस सफल नहीं हो सकती है। कई ऐसे उदाहरण हाल के दिनों के सामने हैं जिसमें पुलिस ने तुरंत आरोपितों को सूचना मिलने के बाद दबोच लिया।

    टीम में यह थे शामिल

    एसपी ने बताया कि आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में बालीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, बीटीपीएस थानेदार पिंकू कुमार यादव, गोमिया थानेदार रवि कुमार, गोमिया के दारोगा मनोज कुमार, बालीडीह के संदीप कुमार, बीरमणी कुमार, शशिकांत ठाकुर, अजय कुमार राय, जितेंद्र कुमार यादव, तकनीकी शाखा के पुष्पराज कुमार, एएसआई अजय कुमार, सिपाही वैजनाथ राउत, अमित कुमार सिंह, सौरभ कुमार सिंह, सुनिल कुमार सिंह, कामेश्वर कुमार, चंदन कुमार समेत अन्य शामिल थे।