तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में फिजिकल कोर्ट शुरू
संवाद सहयोगी तेनुघाट (बेरमो) तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में मंगलवार से फिजिकल कोर्ट शुरू हो गया है।
संवाद सहयोगी, तेनुघाट (बेरमो) : तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में मंगलवार से फिजिकल कोर्ट शुरू हो गया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं व उनके लिपिकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। कोरोना के कारण लगभग 11 माह से न्यायालय बंद रहने के कारण अधिवक्ताओं व लिपिकों के साथ ही मुवक्किलों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। यहां फिजिकल कोर्ट शुरू होते ही न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ता आमने-सामने हुए। न्यायालय के आसपास चहल-पहल बढ़ गई। सभी अधिवक्ता लंबे समय के बाद न्यायालय जाते हुए काफी खुश नजर आ रहे थे। न्यायालय परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी बिना मास्क के किसी भी अधिवक्ता को न्यायालय परिसर में प्रवेश नहीं करने दे रहे थे। न्यायालय के अंदर जिन अधिवक्ता का काम था, उन्हें ही प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही थी। मुवक्किलों के प्रवेश को अभी भी वर्जित रखा गया है, लेकिन जिन मुवक्किल को न्यायालय में उपस्थित होना आवश्यक है, उन्हें जांचोपरांत प्रवेश की इजाजत दी जा रही। न्यायालय परिसर में भीड़भाड़ न हो और एक-दूसरे से शारीरिक दूरी रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा। इधर, फिजिकल कोर्ट की शुरुआत होते ही तेनुघाट अधिवक्ता संघ के सदस्य अरुण कुमार सिन्हा एवं डीएन तिवारी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर के गेट के समक्ष नारियल फोड़ा और लड्डू चढ़ाकर पूजा की। अधिवक्ता तिवारी ने कहा कि कोरोना के कारण अधिवक्ताओं का न्यायालय परिसर में पिछले 10-11 माह से जाना वर्जित कर दिया गया था। अब फिजिकल कोर्ट शुरू किया गया है तो न्यायालय परिसर के गेट पर पूजा की गई। साथ ही ईश्वर से कामना की गई कि न सिर्फ कोरोना बल्कि हर प्रकार का वायरस समाप्त हो जाए और भविष्य में न्यायालय बंद न होने की नौबत न आए। यहां अधिवक्ताओं में रमेंद्र कुमार सिन्हा, पंकज झा, बसंत तिवारी, तेजू करमाली, अनिल प्रजापति, राजकुमार यादव, नागेंद्र प्रसाद, गणेश तिवारी, शंकर ठाकुर, अशोक कुमार, सुखदेव रवानी, रंजीत सिंह, अधिवक्ता लिपिक खुशीराम महतो, बलदेव यादव, भुनेश्वर यादव, मंटू राम, छोटी रजक, लखन यादव आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।