कल खुलेगा डालमिया सीमेंट प्लांट
जागरण संवाददाता बोकारो लॉकडाउन के दूसरे चरण में 20 अप्रैल सोमवार से राज्य के 20 बड़
जागरण संवाददाता, बोकारो : लॉकडाउन के दूसरे चरण में 20 अप्रैल सोमवार से राज्य के 20 बड़े उद्योग काम करने लगेंगे। इनमें से 6 बोकारो औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार के तहत धनबाद, गिरिडीह व बोकारो के हैं। जबकि रांची के 3, रामगढ़ के 2, चाईबासा के 2, सरायकेला खरसवा के 4, जमशेदपुर के 2 तथा गोड्डा का एक प्लांट शामिल है। इसके अतिरिक्त बियाडा के अंतर्गत आने वाले तीन जिलों की वैसी इकाई जिसकी अनुमति गृह मंत्रालय ने दी है। वे सभी चालू हो सकती हैं। उनके संचालन की अनुमति संबंधित जिले के उपायुक्त द्वारा दी जाएगी। ऐसे उद्योगों की संख्या लगभग लगभग 500 से अधिक है। इसके लिए राज्य के उप उद्योग निदेशक राजेंद्र प्रसाद ने आदेश जारी करते हुए इन उद्योग मालिकों को भारत सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए उत्पादन प्रारंभ करने का निर्देश जारी कर दिया है।
आदेश में कहा गया है कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशों के आलोक में शारीरिक दूरी तथा कोरोना के संक्रमण को रोकने के अन्य उपायों के साथ उत्पादन प्रारंभ किया जा सकता है। उद्योगों के चालू होने से इन तीन जिलों में मजदूरों को बड़ी राहत मिल सकती है। केवल इन तीन जिलें के छह उद्योगों के चालू होने से लगभग 20 हजार से अधिक मजदूरों व उद्योग से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा। इसके अलावा बियाडा के अन्य उद्योगों के साथ ओएनजीसी व गैसपाइप लाइन का काम कर रही कंपनी गेल का भी कार्य प्रारंभ होने की संभावना है।
-------
आधा दर्जन उद्योगों को पहले भी मिल चुकी है अनुमति : इस्पात मंत्रालय के निर्देशों के आलोक में वैसे संयंत्र जो कि आवश्यक सेवा के दायरे में थे, जैसे गैस बॉटलिग संयंत्र के अलावा इस्पात कारखाना को सामानों की आपूर्ति करने वाले कई उद्योगों को पहले से चालू कर दिया गया था। अब शेष पर जिले के उपायुक्त को फैसला लेना है। इनके चालू होने से क्षेत्र के दैनिक मजदूरों को काफी लाभ होगा। -----------------
केंद्र ने दी है इन उद्योगों के संचालन की सशर्त अनुमति : हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों को छोड़कर केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने कृषि, इस्पात, कोयला, बिजली ऑप्टिक फाइबर केबल, कंप्रेसर एंड कंडेंसर इकाइयां, इस्पात और फेरस एलॉय मिल, पावरलूम, पल्प और कागज इकाइयां, उर्वरक, तथा सेज एवं निर्यात से जुड़ी कंपनियों को काम की अनुमति मिली है। ट्रांसफॉर्मर एवं सर्किट व्हीकल, टेलीकॉम इक्विपमेंट व कंपोनेंट और खाद्य एवं पेय पदार्थो से जुड़े उद्योगों के संचालन की अनुमति दी है। बोकारो, गिरिडीह व धनबाद में बिजली के ट्रांसफार्मर, स्टील एलाय के कई कारखाना है। बोकारो में सुंदरम स्टील, बोकारो टिबर, भोले एलाय सहित कई उद्योग हैं जहां इस्पात उद्योग से जुड़ा काम होता है। इनमें 50 से 500 लोग काम करते थे। हालांकि हॉटस्पाट में रखे गए बोकारो के चंद्रपुरा व गोमिया के उद्योग नहीं चालू किए जा सकेंगे। साथ ही इस क्षेत्र के कर्मियों की सेवा भी नहीं ली जा सकेगी।
-------------- इन उद्योगों को भेजा गया पत्र
1. डालमिया सीमेंट प्लांट - बोकारो
2. सलुजा स्टील लिमिटेड- गिरिडीह
3. मोंगिया स्टील लिमिटेड- गिरिडीह
4. बालमुकुंद स्टील लिमिटेड-गिरिडीह
5. अतिवीर स्टील एंड पावर लिमिटेड -गिरिडीह
6. एससीसी सीमेंट लिमिटेड, सिदरी, धनबाद
7. अडानी पावर लिमिटेड, गोड्डा
------ उद्यमियों का क्या-क्या करना होगा उपाय :
--अपने कर्मचारियों के आवागमन की व्यवस्था करनी होगी।
--शारीरिक दूरी का ध्यान रखना होगा।
--प्रवेश के दौरान सबका थर्मल स्क्रीनिग होना करना होगा।
--सुरक्षा के सामान दस्ताना, मास्क तथा सैनिटाइजर सहित अन्य सुविधा देनी होगी।
--औद्योगिक परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान देना होगा।
----------
कोट :
सरकार से निर्देश प्राप्त हुआ सोमवार से संयंत्र को चालू करने का प्रयास होगा। अभी कच्चे की माल की समस्या नहीं है। सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप एसओपी बनाया जा रहा है, ताकि चालू किया जा सके।
प्रिय रंजन, यूनिट हेड डालमिया सीमेंट, बोकारो
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।