Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSL की माइंस में बहाल होंगे अधिकारी और कर्मी, सेवानिवृति के साथ नई बहाली पर प्रबंधन दे रहा जोर

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 02:04 PM (IST)

    बोकारो इस्पात संयंत्र के अधीन संचालित झारखंड ग्रुप आफ माइंस में प्रबंधक के पद पर कुल 9 अधिकारियों की नियुक्ति होने वाली है। इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पद की अर्हता रखने वाले उम्मीदवारों का अंतिम परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। इसमें प्रबंधक भूविज्ञान के पद पर 2 प्रबंधक खनिज संवर्धन के पद पर 2 का चयन किया गया है।

    Hero Image
    बीएसएल के माइंस में बहाल होंगे नए अधिकारी, इसके लिए परिणाम जारी कर दिए गए हैं।

    जागरण संवाददाता, बोकारो। बोकारो इस्पात संयंत्र के अधीन संचालित झारखंड ग्रुप आफ माइंस में प्रबंधक के पद पर कुल 9 अधिकारियों की नियुक्ति होने वाली है।

    इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पद की अर्हता रखने वाले उम्मीदवारों का अंतिम परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है।

    इसमें प्रबंधक भूविज्ञान के पद पर 2, प्रबंधक खनिज संवर्धन के पद पर 2, प्रबंधक मेकेनिकल के पद पर 1 तथा प्रबंधक माइनिंग के पद पर 4 अधिकारियों का चयन किया गया है।

    चयनित अधिकारियों की चिकित्सीय जांच इसी माह में की जाएगी। तत्पश्चात उक्त सभी अधिकारी इस माह के अंत तक अपने अपने पद पर कार्यभार ग्रहण कर लेंगे।

    इनके कार्यभार ग्रहण के साथ ही मैनपावर की कमी झेल रहे बीएसएल की माइंस यूनिट प्रबंधन को काफी राहत मिलेगी।

     इस माह 33 संयंत्रकर्मी होंगे रिटायर्ड

    बोकारो इस्पात संयंत्र में इस माह कुल 33 संयंत्रकर्मी सेवानिवृत होने वाले हैं। इनमें 7 अधिकारी व 26 कर्मचारी शामिल हैं। इनकी सेवानिवृति के साथ ही कंपनी में काम करने वाले स्थायी कर्मचारियों पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ बढ़ जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि सेल मुख्यालय बीएसएल व अपने अधीन संचालित झारखंड ग्रुप आफ माइंस में नई बहाली पर पूरा जोर दे रहा है। इसी के परिणाम स्वरूप माइंस यूनिट में 9 नए अधिकारी बहाल किये जा रहे हैं।

    सितंबर माह में बीएसएल के अधिशासी निदेशक वित्त एवं लेखा सुरेश रंगानी, नगर सेवा विभाग के महाप्रबंधक प्रकाश लकड़ा, सीआरएम विभाग के महाप्रबंधक अखिलेश कुमार गुप्ता, डीएनडब्लू विभाग के महाप्रबंधक बिनोद कुमार झा, माइंस यूनिट के उप महाप्रबंधक दीपक कुमार मंडल, हेवी मेनटेनेंस विभाग के सहायक महाप्रबंधक चंद्रकांत गुप्ता तथा बोकारो जनरल अस्पताल के एसीएमओ सह शल्य विभाग के विभागाध्यक्ष डा. सतीश चंद्र कुमार अपने अपने पद से सेवानिवृत होने वाले है।

    माइंस यूनिट में चयनित उम्मीदवारों की सूची 

    बीएसएल के झारखंड ग्रुप आफ माइंस में प्रबंधक भूविज्ञान के पद पर आशुतोष पाठक व विनायक बनर्जी, प्रबंधक खनिज संवर्धन के पद पर गोपाल कुमार वर्मा व ज्योतिरमय साहू, प्रबंधक मेकेनिकल के पद पर सौरभ कुमार तथा प्रबंधक माइनिंग के पद पर विकास प्रतीम, बीरेंद्र कुमार, कमलेश सोरेन व शशांक पुल्लरी का चयन किया गया है।