Bokaro Fourlane: बोकारो फोरलेन सड़क को लेकर आया नया अपडेट, 57 करोड़ का टेंडर जारी
बोकारो सेक्टर-6 के शास्त्री चौक से टेल्मा चौक तक फोरलेन सड़क बनेगी। झारखंड सरकार ने इसके लिए 57 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया है। 5.965 किलोमीटर लंबी इस सड़क से शहर में आवागमन सुगम होगा और जाम की समस्या कम होगी। परियोजना 22 महीने में पूरी होगी। स्थानीय लोगों का मानना है कि इससे यातायात का दबाव कम होगा और दुर्घटनाएं घटेंगी।

जागरण संवाददाता, बोकारो। शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। बोकारो सेक्टर-6 स्थित शास्त्री चौक से टेल्मा चौक (एनएच-32) तक अब जल्द ही चौड़ी और बेहतर सड़क बनेगी।
झारखंड सरकार के सड़क निर्माण विभाग ने इस मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए 57 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया है। कुल 5.965 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण से शहर में आवागमन सुगम होगा और जाम की समस्या से भी काफी हद तक निजात मिलेगी।
विभागीय जानकारी के अनुसार, इस योजना का अनुमानित मूल्य 56.64 करोड़ रुपये है, जबकि कार्यारंभ से 22 माह की अवधि में परियोजना पूरी करनी होगी।
टेंडर प्रक्रिया ई-प्रोक्योरमेंट के माध्यम से होगी और इच्छुक ठेकेदारों को निर्धारित शर्तों के तहत आवेदन करना होगा। निविदा प्रक्रिया 20 अगस्त तक चलेगी। इसके बाद 25 अगस्त को तकनीकी बोली खोली जाएगी।
संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन
विभाग का कहना है कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस सड़क के फोरलेन होने से न केवल शहर के अंदर यातायात का दबाव कम होगा, बल्कि रांची, रामगढ़, गिरिडीह और धनबाद जाने वाले मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही आसान हो जाएगी।
बोकारो इस्पात संयंत्र और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों के लिए भी यह परियोजना वरदान साबित होगी। सरकार का दावा है कि परियोजना पूरी होने के बाद इस मार्ग पर आधुनिक सुविधाओं से लैस चौड़ी सड़क उपलब्ध होगी, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना घटेगी और आवागमन सुरक्षित होगा। सड़क निर्माण विभाग ने आश्वस्त किया है कि समयबद्ध ढंग से कार्य पूरा कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।