Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नप जनता को पढ़ा रही सफाई का पाठ, खुद जमा कर रही कूड़ा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 05 Feb 2021 01:34 AM (IST)

    जागरण संवाददता बेरमो फुसरो नगर परिषद स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में पहले स्थान पाने के लिए तैयारी में जुटी है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    नप जनता को पढ़ा रही सफाई का पाठ, खुद जमा कर रही कूड़ा

    जागरण संवाददता, बेरमो : फुसरो नगर परिषद स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में पहले स्थान पाने के लिए तैयारी में जी जान से जुटा हुआ है। अपनी रैंकिग सुधारने को नगर परिषद तामझाम का अमली जामा लोगों को पहनाने में जुटा हुआ है। जिसे लेकर नगर परिषद के सभी वार्डों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जगह-जगह दीवार लेखन एवं रंग-बिरंगी कलाकृतियां बनवाई जा रही हैं। ताकि, शहर को स्वच्छ रखा जा सके। एक तरफ नगर परिषद जहां लोगों को जागरूक करने में लगा हुआ है वहीं दूसरी तरफ वार्डों में जमा कचरे का ढेर उसकी इस मुहिम पर पूरी तरह पानी फेर दे रहा है। गली-मुहल्लों में जमा कूड़े के ढेर स्वच्छ भारत अभियान की पोल खोल रहा हैं। फुसरो शहर के अधिकतर वार्ड में कचरे के अंबार की बदबू से राहगीर परेशान हैं। हालांकि नगर परिषद के अधिकारी व कारिदे नियमित रूप से सफाई कराने का दावा कर रहे हैं, लेकिन कचरे के ढेर स्वच्छता की हकीकत बयां कर रहे हैं।--------

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गली-मुहल्लों व कॉलोनियों की सफाई की ओर ध्यान नहीं :

    नगर परिषद शहर के मुख्य बाजार में नगर कर्मी प्रतिदिन सफाई कर कूड़ा उठाते हैं, लेकिन गली-मुहल्लों व कॉलोनियों की सफाई की ओर ध्यान नहीं है। हालांकि नगर परिषद फुसरो के सिटी मैनेजर कुमार निशांत के अनुसार फुसरो नगर क्षेत्र की साफ-सफाई के लिए 96 कर्मचारी कार्यरत हैं। साथ ही 21 चालक व कार्यालय कर्मचारी तैनात हैं। 15 ट्रिपर, दो ई-रिक्शा से सूखे व गीले कचरे का उठाव किया जाता है। कचरे के निस्तारण के लिए गोल पहाड़ी व मकोली स्थित पंखाघर के समीप डंपिग जोन बनाया गया है। प्रत्येक दिन लगभग 20 टन सूखे व गीले कचरे का उठाव कराया जाता है।

    --------------

    वर्जन : फुसरो शहर की मुख्य सड़क से लेकर वार्डों में सफाई का कार्य कराया जा रहा है। साथ ही डोर टू डोर कचरा उठाव कराकर बैनर-पोस्टर व पेंटिग से पूरे शहर को पाटा जा रहा है। हर वार्ड में सूखे व गीले कचरे के निस्तारण के लिए डस्टबिन रखवाए जा रहे हैं। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है। - राकेश कुमार सिंह, चेयरमैन, नगर परिषद फुसरो