Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना को लेकर खुशखबरी, अब यहां की महिलाओं के अकाउंट में आने लगेंगे पैसे

    मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की बड़ी परेशानी दूर करने के लिए अधिकारियों ने बड़ा फैसला लिया है। इसके लिए फुसरो नगर परिषद में चार दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में लाभुकों की त्रुटियों को सुधारा जाएगा जैसे कि राशि होल्ड होने आधार लिंक राशन कार्ड का ईकेवाईसी कराने और एनपीसीआइ से एकाउंट को जुड़वाने की समस्याएं।

    By Amamul Hoda Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Thu, 27 Mar 2025 03:09 PM (IST)
    Hero Image
    मईयां सम्मान योजना को लेकर अपडेट (जागरण)

    संवाद सूत्र, फुसरो (बोकारो)। Jharkhand News: मंईयां सम्मान योजना की परेशानी अब जल्द दूर हो जाएगी। महिलाओं के अकाउंट में जल्द से जल्द पैसे भेजे जाएंगे। अधिकारियों ने इसे लेकर बड़ा फैसला लिया है। अधिकारियों ने शिविर लगाने का फैसला लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिविर 4 दिनों तक चलेगी

    तीन महीनें की राशि 7500 रुपये से वंचित लाभुकों के लिए फुसरो नगर परिषद में शिविर लगाया गया। यह शिविर चार दिनों तक चलेगी। जिसमें त्रुटियों को सुधारा जाएगा।शिविर का पहला दिन बुधवार को नगर निकाय के वार्ड संख्या एक से छह के लाभुकों के लिए सुभाषनगर फील्डक्यारी समुदायिक भवन में शिविर लगाया गया।

    शिविर में सैकडों लाभुक राशि होल्ड होने, आधार लिंक, राशन कार्ड का ईकेवाईसी कराने, एनपीसीआइ (नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन आफ इंडिया) से एकाउंट को जुड़वाने व अन्य त्रुटि के लिए पहुंची थी।

    अधिकारी भी कर रहे थे लापरवाही

    लेकिन मंईयां सम्मान योजना का साइट नहीं खुलने और बैंक कर्मियों के शिविर में नहीं पहुंचने के कारण उनके समस्या का समाधान नहीं हो सका। शिविर में पहुंची महिलाओं ने कहा कि योजना का साइट नहीं खुलने और बैंक कर्मी के अनुपस्थित रहने के कारण समस्याओं का निदान नही हो सका।

    शिविर में उपस्थित कर्मचारियों ने सिर्फ रजिस्टर में लाभुकों का नाम दर्ज किया। इस तरह से रजिस्टर में नाम लिख लेने के समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। शिविर में सारे संसाधनों और साइट खुलने से ही हम महिलाओं को सही जानकारी मिल सकती है।मौके पर बेरमो अंचल और फुसरो नप के कर्मी मौजूद थे।

    लाभुकों के लिए 4 दिन का शिविर लगाया गया था

    विदित हो कि फुसरो नप की ओर से विभिन्न वार्डों के लाभुकों के लिए चार दिन का शिविर लगाया गया है। 27 मार्च को वार्ड सात से वार्ड दस तक के लिए राजकीय मध्य विद्यालय न्यू सेलेक्टेड नीचे धौड़ा मकोली, 28 मार्च को वार्ड संख्या 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19 और 21 के लिए मध्य विद्यालय ढोरी, 29 मार्च को वार्ड संख्या 11, 12 व 20 से 28 के लिए नया रोड फुसरो स्थित वार्ड विकास केंद्र के समीप शिविर लगेगा।

    ये भी पढ़ें

    Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना में नया अपडेट, अब महिलाओं को मिलेगी ये सुविधा; परेशानी होगी दूर

    Maiya Samman Yojana: अगले 10 दिन के भीतर आ जाएगी मंईयां सम्मान की राशि, इस विधानसभा क्षेत्र के लिए खुशखबरी