कुदरत का कहर और करिश्मा भी... आंधी न बारिश, बोकारो में चलती स्कॉर्पियो पर गिरा विशाल पेड़, बचा परिवार
बोकारो के नावाडीह में एक बड़ा हादसा हुआ। एक बच्चे के अन्नप्राशन में जा रहे परिवार की स्कॉर्पियो पर अचानक एक विशाल पेड़ गिर गया। गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन गाड़ी में सवार पांच लोग बाल-बाल बच गए और किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। यह घटना चपरी चौक के पास हुई। पेड़ गिरने से सड़क पर जाम लग गया था जिसे बाद में पुलिस ने हटवाया।

जागरण संवाददाता, बेरमो (बोकारो)। कुदरत का कहर कब, कहां और किस पर गिर पड़े, कहा नहीं जा सकता है। इसका जीता जागता उदाहरण बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड के बेरमो-डुमरी मेन रोड पर चपरी चौक में दिखा।
एक बच्चे के अन्नप्राशन में जा रहे परिवार के ऊपर एक विशाल पेड़ कहर बनकर गिर पड़ा। यह कुदरत का करिश्मा ही है कि विशाल भारी भरकम जिंदा सखुआ का पेड़ मेन रोड पर तेज गति में जाती स्कॉर्पियो के ऊपर बीचों बीच गिर पड़ा और इसे भी कुदरत का करिश्मा ही कहिए कि पेड़ गिरने से स्कॉर्पियो पूरी तरह से दबकर पिचक गया लेकिन उसके अंदर बैठे परिवार के पांच सदस्य बाल बाल बच गए और कोई चोट तक नहीं लगी।
हैरानी की बात यह है कि यह पेड़ पूरा हरा भरा था और जब हादसा हुआ तब तेज हवा भी नहीं चल रही थी।
कुदरत का करिश्मा कहिए या कहर
घटना को देखने वालों के होश उड़ गए और यह कहते दिखे कि कुदरत के आगे किसी की नहीं चलती लेकिन जाको राखे साइया, मार सके न कोय।
तुरियो के कोयला व्यवसायी सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरीय नेता दौलत महतो अपने पूरे परिवार के साथ अपने दोस्त सह झामुमो नेता सरयू महतो के पोते केअन्नप्राशन कार्यक्रम में शामिल होने कोदवाडीह स्थित किशोर होटल जा रहे थे।
इसी दौरान फुसरो-डुमरी मेन रोड पर चपरीचौक पर ही चलती स्कॉर्पियो पर ही विशाल सखुआका पेड़ गिर गया। घटना में स्कॉर्पियो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ऊपर से पिचक गया।
स्कॉर्पियो पिचक गई लेकिन बच्चों को खरोच तक नहीं
स्कार्पिय दौलत महतो खुद चला रहे थे और उसमें एक महिला व दो छोटे बच्चे भी सवार थे। दौलत महतो को मामूली चोट लगी और अन्य सवारों को खरोंच तक नहीं आई।
घटना के बाद ग्रामीणों ने अंदर फंसे दौलत महतो व अन्य लोगों को बाहर निकाला। दौलत महतो को इलाज के लिए फुसरो ले जाया गया। जबकि अन्य को घर भेज दिया गया।
घंटं जाम रहा मार्ग, पेड़ को काटकर हटाया तो शुरू हुआ आवागमन
पेड़ गिरने से बिजली तार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मामूली चोट लगी है। पेड़ गिरने से डुमरी-फुसरो पथ काफी देर तक जाम हो गया।सूचना पर नावाडीह पुलिस घटनास्थल पहुंची और जेसीबी व कटर मशीन मंगाकर पेड़ को काटकर आवागमन देर रात तक सुचारु किया जा सका।
बताया गया कि इस मार्ग पर कई जगह दर्जनों सूखे पेड़ खतरा बनकर खड़े हैं जो कभी भी गिर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।