Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग को बताए बिना ट्रांसफार्मर ठीक करने गया मिस्‍त्री, अचानक कर दी बिजली की सप्लाई; बुरी तरह झुलसा कर्मी

    Bokaro News बोकारो में बीते गुरुवार की रात तेज आंधी बारिश से कई जगह बिजली तार व खंभा क्षतिग्रस्त हो गया। इधर बिजली मिस्त्री मुमताज विभाग को जानकारी दिए बगैर गांव में लगे ट्रांसफार्मर में तार जोड़ने के लिए चला गया। इसी बीच विभाग की ओर से बिजली सप्लाई कर दी गई। इससे ट्रांसफार्मर तेज आवाज के साथ जलने लगा। जिससे मुमताज बुरी तरह झुलस गया।

    By Ravi Kumar Edited By: Arijita Sen Updated: Fri, 31 May 2024 02:50 PM (IST)
    Hero Image
    ट्रांसफार्मर में काम कर रहा बिजली मिस्त्री करंट से झुलसा

    संवाद सहयोगी, नावाडीह (बेरमो)। Bokaro News : नावाडीह प्रखंड के चिरुडीह गांव में लगे बिजली ट्रांसफार्मर में तार जोड़ने गया चिरुडीह निवासी सह निजी बिजली मिस्त्री मुमताज अंसारी शुक्रवार की सुबह बिजली करंट से झुलस गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नावाडीह में भर्ती कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली विभाग को जानकारी दिए बगैर तार जोड़ने पहुंचा मिस्‍त्री

    यहां डाॅक्टर विजेता ने जख्मी मुमताज का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चास रेफर कर दिया है।

    जानकारी के अनुसार, बीते गुरुवार की रात तेज आंधी बारिश से कई जगह बिजली तार व खंभा क्षतिग्रस्त हो गया था। बिजली विभाग शुक्रवार की सुबह ब्रेकडाउन लेकर बिजली को दुरुस्त कर रहा था। इसी बीच चिरुडीह निवासी सह निजी बिजली मिस्त्री मुमताज विभाग को जानकारी दिए बगैर गांव में लगे ट्रांसफर्मर में तार जोड़ने पहुंचा।

    बुरी तरह से झुलसा मुमताज

    इसी बीच विभाग की ओर से बिजली सप्लाई कर दी गई। इससे ट्रांसफार्मर तेज आवाज के साथ जलने लगा। जिससे मुमताज बुरी तरह झुलस गया।

    मौके पर पहुंचे अन्य ग्रामीणों के प्रयास व बांस की मदद से उसे बिजली करंट की चपेट से मुक्त कराया गया। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। गुरुवार रात से ही मौसम में बदलाव के बाद कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित है।

    ये भी पढ़ें:

    होटवार जेल में हेमंत सोरेन से मिले झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

    मई के विदा लेते-लेते धनबाद पर मेहरबान हुई काल बैसाखी, तीन जून तक लगा रहेगा बादलों का आना-जाना