Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-बिहार से झारखंड के लिए चलने वाली कई ट्रेनें कैंसिल, कुछ का रूट बदला; रेलवे ने जारी की सूचना

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 04:24 PM (IST)

    बोकारो में दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में मरम्मत कार्य के चलते 5 से 10 अगस्त तक कई ट्रेनें रद रहेंगी और कुछ के समय में बदलाव किया गया है। प्रभावित ट्रेनों में झारग्राम-धनबाद और आद्रा-मिदनापुर रूट की गाड़ियां शामिल हैं। यात्रियों को यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति जांचने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    दस अगस्त तक यात्री ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित

    जागरण संवाददाता, बोकारो। दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में मंगलवार पांच अगस्त से 10 अगस्त तक पटरियों की मरम्मत, विद्युतीकरण और संचार से जुड़े कार्यों के लिए विशेष ब्लॉक लिया जाएगा। इस अवधि में कई गाड़ियां रद रहेंगी, कुछ गाड़ियों का मार्ग आंशिक रूप से बदलेगा, जबकि कई के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल प्रशासन ने यात्रियों को आगाह किया है कि वे यात्रा से पहले संबंधित गाड़ी की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।

    जारी सूचना के अनुसार,  झारग्राम और धनबाद के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 18019/18020 दिनांक 6 अगस्त को नहीं चलेगी। भोजुडीह–चंद्रपुरा खंड की गाड़ी संख्या 68079/68080 दिनांक 8 अगस्त को रद रहेगी। आद्रा–मिदनापुर–आद्रा के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 68090/68089 दिनांक 7 अगस्त को निरस्त रहेगी।

    वहीं, आसनसोल–आद्रा–आसनसोल मेमू गाड़ी संख्या 68046/68045 10 अगस्त को नहीं चलेगी, जबकि खड़गपुर से हटिया जाने वाली गाड़ी संख्या 18035 8 और 10 अगस्त को निर्धारित समय से दो घंटे बाद चलेगी। हटिया से खड़गपुर की ओर जाने वाली गाड़ी संख्या 18036 दिनांक 6 और 9 अगस्त को तीन घंटे की देरी से खुलेगी।

    बक्सर से टाटानगर की ओर चलने वाली गाड़ी संख्या 18184 दिनांक 10 अगस्त को डेढ़ घंटे बाद प्रस्थान करेगी। नई दिल्ली से पुरी की ओर जाने वाली गाड़ी संख्या 12802 को 6 और 9 अगस्त को राजाबेरा–बोकारो खंड में लगभग आधे घंटे तक रोका जाएगा।

    खड़गपुर से हटिया की ओर जा रही गाड़ी संख्या 18035 को 7 अगस्त को मार्ग में लगभग एक घंटे तक रोके रखने की योजना है। इसी प्रकार संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस का भी परिचालन प्रभावित होगा।

    बारिश के कारण ट्रेनों का परिचालन हो रहा प्रभावित:

    दिल्ली की ओर से झारखंड आने वाली यात्री गाड़ियां बिलंब से चल रही है। मंगलवार को आने वाली झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस लगभग डेढ़ घंटे विलंब से चली। इसी प्रकार अन्य गाड़ियां भी कमोवेश विलंब से चल रही है।